वरिष्ठ नागरिकों ट्रेन व हवाई जहाज से श्री तीर्थ यात्रा ,आवेदन 10 तक, कहां-कहां होगी यात्रा जानें 

Dr. CHETAN THATHERA
7 Min Read

भीलवाड़ा / सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत आवेदन 10 जुलाई तक कर सकते हैं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन में हवाई जहाज की यात्रा निशुल्क कराई जाएगी निशुल्क यात्रा कहां का किस-किस चीज पर कराई जाएगी आइए पढ़ें पूरी खबर

रेल यात्रा हेतु तीर्थ स्थान

1. रामेश्वरम्-मदुरई

 2.जगन्नाथपुरी

3.तिरूपति

4.द्वारकापुरी-सोमनाथ

5.वैष्णोदेवी- अमृतसर

6.प्रयागराज-वाराणसी

7.मथुरा-वृंदावन

8.सम्मेदशिखर-पावापुरी

9. उज्जैन- ओंकारेश्वर

10.गंगासागर (कोलकत्ता)

11.कामाख्या (गुवाहटी)

12.हरिद्वार-ऋषिकेश

13.बिहार शरीफ

14.वेलनकानी चर्च (तमिलनाडू) तीर्थ यात्रा (रेल) का सामान्य प्रस्थान स्थल- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर

 

हवाई यात्रा हेतु तीर्थ स्थान पशुपतिनाथ-काठमाण्डु (नेपाल)

 

पात्रता

राजस्थान का मूल निवासी हो एवं 60 वर्ष से अधिक आयु का हो ( 60 वर्ष आयु की गणना 1 अप्रैल, 2022 को आधार मान कर की जायेगी) अर्थात आवेदक का जन्म 01 अप्रैल 1962 से पूर्व का हो, आयकरदाता न हो, तीर्थ यात्रा हेतु पात्र आवेदक द्वारा पूर्व में देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ न उठाया गया हो, इस योजना के अन्तर्गत पूर्व में यात्रा न किये जाने जाने संबंधी आशय का स्व घोषणा पत्र यात्री को देना होगा।

यदि किसी भी समय यह पाया गया कि यात्री द्वारा इस शर्त का उल्लंघन किया गया है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी, भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले योजना के पात्र नहीं होंगे, यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग यथा टी०बी०, कांजेस्टिव कार्डियक, श्वांस में अवरोध संबंधी बीमारी, Coronary अपर्याप्तता, Coronary thrombosis मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो। यात्री के कोविड-19 टीकाकरण. की दोनो डोज लगा होना स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयुक्त होगा, वरिष्ठ नागरिक को आवेदन

पत्र के साथ चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह व्यक्ति प्रस्तावित यात्रा हेतु शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सक्षम है। (यह प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरते समय अपलोड किया जाना है), जिन आवेदको द्वारा विगत वर्षों में उक्त योजना के अन्तर्गत आवेदन तो किया है, किन्तु उनका नम्बर उक्त योजना में पात्र हेतु चयन नही हुआ है, वे आवेदन करने के पात्र होगे, रेल एवं हवाई यात्रा के दौरान बर्थ रिक्त रहने की परिस्थिति में आवश्यकता अनुसार ऐसे इच्छुक पात्र व्यक्ति

जिन्होंने आवेदन किया हो. लेकिन अन्यथा यात्रा के पात्र ह,ै ऐसे व्यक्ति को रिक्त रही सीटो पर यात्रा पर जाने हेतु संपूर्ण रेकर्ड एवं आन लाईन इन्द्राज कराने के उपरान्त अनुमत करने का अधिकार आयुक्त, देवस्थान विभाग को होगा, यदि आवेदक की आयु 70 वर्ष से अधिक है तथा जीवनसाथी साथ में यात्रा नहीं कर रहा है तो वह अन्य

व्यक्ति को सहायक के रूप में ले जा सकता है, वे आवेदक जो विगत वर्षाे में लॉटरी में चयनित हो चुके थे, लेकिन यात्रा के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद -भी उनके द्वारा यात्रा सम्पन्न नहीं की गई, ऐसे पूर्व आवेदक भी इस योजना में पात्र नहीं होगें।

तीर्थ यात्रा हेतु आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन देवस्थान विभाग की वेबसाईट https: //devasthan.rajasthan.gov.in हिन्दी में ‘‘देवस्थान डिपार्टमेंट राजस्थान‘‘ दिये लिंक के माध्यम से अथवा सीधे edevasthan.rajasthan.gov.in पर जाकर केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन स्वयं या कम्प्यूटर जानकार की मदद से भरा जा सकता है।

2. आवेदक व उसके साथ जाने वाले सहायक अथवा पति-पत्नि दोनों के पास जनआधार कार्ड अवश्य होना चाहिए। आवेदन पत्र में अपनी पसंद के तीन तीर्थ-स्थल वरीयता क्रम ( Preference में अंकित किया जाए, आवेदन के उपरांत उसकी प्रिंटेड प्रति सुविधा हेतु रख लें।

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पूर्व ही जनआधार हेतु पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण कर लें। इससे आवेदक को फोटो व दस्तावेज अपलोड करने व अन्य विवरण भरने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

आवेदन की अवधि 16 जून 2022 से 10 जुलाई 2022 तक होगी।

अन्य मुख्य शर्ते व प्रावधानः-

आवेदक को आवेदन में किन्हीं दो नाम निर्देशितियों के नाम, मोबाइल नम्बर एवं अन्य विशिष्टियों का विवरण भी देना होगा, जिनसे किसी आपात स्थिति में उनसे तुरन्त संपर्क किया जा सके।

यात्रियों का चयन जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा लॉटरी से किया जाएगा। चयनित यात्रियों की सूची जिला कलक्टर कार्यालय तथा देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय व वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेगी।.

चयनित यात्री को यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य संबधी निर्धारित चिकित्सकीय प्रमाण पत्र प्राप्त कर यात्रा के समय पेश करना होगा। चयन के उपरान्त यदि किसी कारणवश आवेदक तीर्थयात्रा नहीं करता, तो उसे विभाग द्वारा निर्धारित हेल्पलाइन पर समय से पूर्व सूचना देनी आवश्यक होगी, अन्यथा उसे भविष्य में इस योजना हेतु पात्र नहीं माना जायेगा।

योजना की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण देवस्थान विभाग की वेबसाइट http://devasthan.rajasthan.gov.in या हिन्दी में ‘‘देवस्थान डिपार्टमेंट राजस्थान‘‘ से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदनकर्ता आवेदन से पूर्व योजना का समुचित अध्ययन कर लें। ऑनलाइन आवेदन पत्र समस्या निराकरण एवं परामर्श हेतु देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है, इन कार्यालयों की सूची देवस्थान विभाग की उक्त अंकित वेबसाईट पर उपलब्ध है।

वहाँ से सम्यक मार्गदर्शन नहीं मिलने पर आयुक्त देवस्थान उदयपुर के ई-मेल HQ.DEVRAJASTHAN.GOV.IN पर सूचना भेजी जा सकती है। फार्म भरने में आ रही तकनीकी समस्या हेतु 0141-2923654 एवं प्रशासनिक मुद्दे बाबत कंट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 0294-2410330 पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम