शनि मंगल की युति और गुरू ग्रह का अतिचारी योग देश और दुनिया मे मचाऐगा उथल-पुथल

liyaquat Ali
5 Min Read

Bhilwara News (चेतन ठठेरा )।  ब्राम्हाड मे ग्रहो का बदलाव और चाल तथा शनि देव की राशि मकर में मंगल का प्रवेश व बृहष्पति के अतिचारी होकर एक साथ होने से तथा शुक्र ग्रह का भी परिवर्तन से अनेकों उत्पात होंगे ।।देश और दुनिया मे प्राकृतिक परेशानी, आन्दोलन, उन्माद टकराव , सरकारो के तख्ता पलट जैसी घटनाए घटित होगी ।

ज्योतिष नगरी के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान के भीलवाड़ा जिले मे स्थित कारोई के वेद गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के संचालक ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय पुत्र नानूराम उपाध्याय ने विशेष बातचीत मे बताया की 22 मार्च को 2020 को दिन मे 2 बजकर 39 मिनट पर अग्नि यत्व रूपी मंगल ग्रह शनि ग्रह की राशि मकर मे प्रवेश करेगा और शनि ग्रह पहले से ही अपनी राशि मकर मे विद्यमान है ऐसे मे यहां शनि और मंगल ग्रह की युति बनेगी तथा इसके 8 दिन बाद ही बृहस्पति( गुरू) ग्रह अतिचारी ( अतिक्रमण) होते हुए 30 मार्च 2020 को प्रातः 3 बजकर 47 मिनट (AM) पर मकर राशि मे ही नीचगत होकर प्रवेश करेंगे । ऐसे मे पृथ्वी तत्व से युक्त मकर राशि मे तीन ग्रहो ( शनि, मंगल और गुरू) की युति होगी । इस युति के संयोग से पृथ्वी और भूमडंल पर अनेको घटनाए और उत्पात देखने को मिलेंगे ।

ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय का आकंलन जाने

प्राकृतिक प्रभाव

सबसे ज्यादा प्रभाव गुरू ग्रह के 30 मार्च से 30 जून 2020 तक अतिचारि रहने से इतिहास की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी मौसम में बार बार बदलाव भी आएंगे । कहीं कहीं आगजनी तो कहीं धूलभरी आँधियाँ मरुस्थलीय क्षेत्रों की में भयँकर गर्मी का प्रकोप सारे रिकॉर्ड तोड़ता हुआ दिखेगा पानी के लिए अनेक जगह जनमानस परेशान होकर आंदोलनरत होगा ।

सामाजिक प्रभाव

समाज में विश्व के अनेकों राष्ट्रों में सत्तापक्ष व अधिकारिगणों से जनता का टकराव होगा सरकारों व जनता में आपसी विश्वास की कमी रहेगी जिसकी वजह से अनेक देशों में खूनी संघर्ष रूपी आंदोलन देखने को मिलेंगे सरकारों के खिलाफ प्रबुध्दजनों व आमजनमानस में अफवाहों का बाजार गर्म रहेगा जिसके कारण विश्व के अनेकों देशों में जनता बिना कोई ठोस कारण के आंदोलनरत रहेगी गुरु निचगत होने व अतिचारी होने से स्वविवेक से कम अफवाहों के कारण अधिक आंदोलन होंगे।

राजनीतिक प्रभाव

भारत सहित विश्व के अनेकों देशों में सरकार व विपक्ष में भयंकर टकराव देखने को मिलेंगे । नेता दलबदलू होंगे तथा तख्ता पलट करने की साजिशें होगी बहुत जगह कामयाब भी होंगे नेता अपनी सभी मर्यादाऐं भूल कर कार्य करेंगे व विश्व में अनेकों राष्ट्रों के बीच उन्माद पैदा होगा खास कर पश्चिमी देशों में तुर्की सीरिया रूस ईरान इराक अमेरिका पाकिस्तान अफगानिस्तान में अशांति का माहौल पनपेगा अमेरिका सभी पर दबाव बनाने की कोशीश करेगा जिससे कुछ हद तक शाँति रहेगी ।
भारत में केन्द सरकार व विपक्ष में बार बार टकराव देखने को मिलेगा केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर टकराव होता रहेगा। देश मे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकारो के तख्ता पलटने की खतरे की घंटी लटकी रहेगी ।

मोदी सरकार लाएगी देश हित मे कई बिल

भारत में नरेन्द्र मोदी की सरकार आने वाले समय में देश हित मे अनेक अप्रत्याशित बिल लेकर आएगी जिससे पूरा विपक्ष आग बबूला हो कर विरोध करेगा लेकिन केंद्र सरकार लोकसभा व राज्यसभा में छोटे बड़े दलों के सहयोग से पास करा लेगी व कानूनी अमली जामा पहना कर नये कानून का निर्माण होगा व बहुत से पुराने कानूनों को खत्म कर देगी गुरु ग्रह की अतिचारि रहते व नीचगत रहते अनेकों बदलाव देखने को मिलेंगे भारत के कुछ राज्यों में सरकारें उलट पुलट होती हुई भी दिख सकती है गुरु ग्रह के अतिचारि होने से विश्वजगत में अनेकों अतिचारी होते हुए देखने को मिलेंगे जो कल्पना से परे हैं । इस प्रकार ग़ुरु ग्रह वापस 30 जून 2020 को प्रातः 5 बजकर 27 मिनिट पर मार्गी होकर अपनी राशि धनु में प्रवेश करेगा तब तक विश्व में अनेकों उठा पटक दिखेगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.