शिक्षक के गलत आचरण का लगाया आरोप, स्कूली विद्यार्थी एक बार फिर बैठे धरने पर
Deoli News : उपखंड के पोल्याडा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (polyada govt school) के विद्यार्थियों में असंतोष (Dissatisfaction)थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Deoli News : उपखंड के पोल्याडा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (polyada govt school) के विद्यार्थियों में असंतोष (Dissatisfaction)थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बुधवार को विद्यार्थियों ने तबादला(transfer) होकर आए नए व्याख्याता(Lecturer)पर गलत आचरण (Misbehavior) का आरोप लगाते हुए स्कूल से हटाने की मांग को लेकर पढ़ाई का बहिष्कार (Disfellowship)कर दिया।
इस दौरान सभी छात्र छात्राएं स्कूल से निकलकर पोल्याडा के अटल सेवा केंद्र सभागार में पहुंच गई। जहां विद्यर्थियों ने धरना शुरू कर दिया। उधर सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।
इस दौरान स्कूल स्टाफ व ग्रामीण अटल सेवा केंद्र पर विद्यार्थियों से समझाने के लिए पहुंचे। इस दौरान विद्यार्थियों ने नए तबादला होकर आए व्याख्याता लक्ष्मण मीणा से पढ़ने के लिए साफ इनकार कर दिया। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि उक्त शिक्षक का छात्राओं के साथ अच्छा आचरण नही है।
पूर्व में भी इसी शिक्षक ने विद्यालय में छात्राओं के साथ गलत हरकत की थी। छात्राओं ने चेतावनी दी है कि, जब तक उक्त शिक्षक स्कूल में रहेगा, कोई भी विद्यार्थी स्कूल में पढ़ाई के लिए नहीं जाएगा। बाद में विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर घर भेजा गया।
इस संबंध में ग्रामीणों ने विधायक हरीश मीणा को ज्ञापन भेजा है। आपको बता दें गत दिनों भी स्कूल के प्रिंसिपल व व्याख्याता के तबादले को लेकर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर मुख्य द्वार के ताला जड़ दिया था। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर विद्यार्थियों ने स्कूल के मुख्य द्वार का ताला खोला।