शिक्षिक अनीता को अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news  राजस्थान के करौली जिले की हिंडौन सिटी में कटकड गांव निवासी अनीता मीना कटकड को उनके कोरोना मिशन के लिए चलाए जा रहे जागरूकता मिशन ,सहायता मिशन को लेकर जमीनी स्तर पर किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्य के लिए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल और अंतरराष्ट्रीय चयन समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड जारी किया गया है ।

गांधी पीस फाउंडेशन के कोओर्डिनेटर अंतरराष्ट्रीय अवार्डी हरीश पायला ने बताया अनीता मीना कटकड जो की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगमा हिंडौन सिटी करौली में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं इनके द्वारा अपने संगठन अस्तित्व की उडान के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है ।

19 मार्च को राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को पंपलेट्स और फल वितरण करके कोरोना के संक्रमण की जानकारी दी गयी और इसी के साथ जागरुकता और सहायता मिशन की शुरुआत की गयी अबतक 8000 मास्क 500 रसद सामग्री की किट और 600भोजन के पैकेट इनके द्वारा बांटे जा चुके हैं ।

10000पंपलेट्स और विभिन्न विभागों के कोरोना योद्धाओं का सम्मान इनके द्वारा किया जा रहा है जैसे पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और कोरोना मिशन में लगे शिक्षकों का सम्मान इनके द्वारा किया गया है और ये मुहीम अभी तक जारी है । उक्त सभी कार्यों में इनके पति विजय सिंह मीना जो की पेशे से व्याख्याता हैं उनका पूरा योगदान रहा ।

साथ ही अनाथालय, वृद्धाश्रम,और बेधर बेसहारा बच्चों को फलों का वितरण भी लगातार किया जा रहा है साथ ही संगठन की सभी बहनों के द्वारा भी विभिन्न जिलों में सेवा कार्य किए जा रहे हैं ।

गांधी पीस फाउंडेशन के कोओर्डिनेटर अंतरराष्ट्रीय अवार्डी हरीश पायला ने बताया की कोविड-19 अभियान में उत्क्रष्ट सेवाओं को देखते हुए अनीता मीना कटकड व्याख्याता को गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल और अंतरराष्ट्रीय चयन समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित करते हुए प्रशंसा अवार्ड भेजा और उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए सराहना की ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम