शिक्षा विभाग से बडी खबर अवकाश व ड्यूटी को लेकर बदलाव, नई नीति

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news । राजस्थान मे शिक्षा विभाग आगामी सत्र , ग्रीष्म अवकाश और कोरोना मे ड्यूटी को लेकर बदलाव व नई नीति बना रहा है । शिक्षको को अब मिल सकती है राहत और बचे हुए शिक्षको को करनी पड सकती है छूट्टियों मे भी ड्यूटी । कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की स्कूलों में बने पलायन सेंटर व सर्वे में अब तक ड्यूटी संभालने वाले 1.75 लाख से अधिक शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर है। ऐसे शिक्षकों को 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश मिल सकता है ।

सूत्रो के अनुसार स्कूलों में बने पलायन सेंटर व सर्वे में अब तक ड्यूटी संभालने वाले 1.75 लाख से अधिक शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर है। ऐसे शिक्षकों को 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश का मौका मिला सकता है। कोरोना की जंग में अब तक ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों को अब दूसरे चरण में ड्यूटी करनी होगी।

इनको मिलेगी ड्यूटी मे छूट

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि जल्द नई व्यवस्था के आदेश जारी होंगे। विभाग परित्यक्ता, विधवा सहित जिन महिलाओं के दो साल से छोटे बच्चे हैं या फिर जिनकी सेवानिवृत्ति में दो साल से भी कम बचे हैं उनको छूट देने की योजना है। नामांकन व विद्यार्थियों-शिक्षकों के ग्रीष्माकालीन अवकाश को लेकर इसी सप्ताह में आदेश जारी होंगे।

ग्रीष्मकालीन अवकाश कब

शिक्षा विभाग शैक्षिक कलैण्डर के हिसाब से 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश करने की तैयारी में जुटा है। शिक्षक सहित अन्य स्टाफ को 25 जून से स्कूलों में बुलाया जा सकता है। विद्यार्थियों को एक जुलाई से बुलाने की योजना है। वहीं योग दिवस के उत्सव को लेकर उस दौरान ही कोई निर्णय होगा।

10 व 12 की शेष बोर्ड परीक्षाओ का क्या

परीक्षाआें को लेकर शिक्षा विभाग नए सिरे से रिव्यू करेगा। सोशल डिस्टेंस के आधार पर परीक्षा कराने को लेकर विभाग की तैयारी पूरी है। लेकिन लॉकडाउन में बच्चों के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए आवागमन सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर विभाग कोई फैसला लेगा।

इनकी जुबानी पढे

कोरोना से जंग लंबी चल रही है। एेसे में जो शिक्षक लगातार स्कूल व सर्वे में ड्यूटी कर रहे हैं उनके स्थान पर रोटेशन से दूसरे शिक्षकों को लगाया जाएगा। स्कूलों में शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की योजना है।

गोविंद सिंह डोटासरा
शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम