शिक्षा के अभाव मेंं मानव जीवन अधूरा है, शिक्षा से ही सब कुछ सम्भव :-विधायक हरीशचंद्र मीना

liyaquat Ali
5 Min Read
  • विधायक मीना ने अलीगढ़ में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 113 छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण व 17 प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

Tonk / Aligarh News /Dainik reporter   (शिवराज मीना) : अलीगढ़ (Aligarh) कस्बे के डाक बंगला परिसर में आयोजित नागरिक अभिनन्दन व ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में देवली-उनियारा विधायक हरीशचंद्र मीना (Deoli-Uniara MLA Harishchandra Meena) ने शिरकत की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक हरीशचंद मीना (MLA Harishchand Meena) ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की हड्डी होती है। पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों के सर्वागीण विकास में कार्यकर्ता की भूमिका अहम होती है। विधायक मीना ने कहा कि वर्तमान में हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई है।

अब होने वाले पंचायतीराज चुनावों में भी कांग्रेस की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को एक-साथ संगठित होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया। विधायक हरिशचन्द्र मीना ने नगरफोर्ट के हरभजन हत्याकांड में मृतक आश्रित की पत्नी को अनुकम्पा योजना में सरकारी नौकरी चतुर्थ श्रेणी पद के पर उनियारा नगरपालिका में कार्यग्रहण करवाया गया। इसके बाद विधायक हरीशचन्द्र मीना ने आयोजित कार्यक्रम में मृतक हरभजन मीना की पत्नी व मृतक की मां का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विधायक मीना को अभिनन्दन पत्र सौंपकर सम्मान किया गया। विधायक मीना का कांग्रेस पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने उनियारा पंचायत समिति क्षेत्र में तीन नई ग्राम पंचायते उखलाना, रिजोदा व श्योराजपुरा बनाई जाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक मीना को क्षेत्र के लोगों व कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ में बीसलपुर पेेेयजल लाईन को चालू करवाकर पेयजल उपलब्ध कराने, अलीगढ़ के सीएचसी अस्पताल में एम्बुलेंस सहित अन्य सुविधाओं मुहैया कराने, महिला कालेज खोलने आदि मांगों व समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम अवगत कराया गया। इस पर विधायक हरीशचन्द्र मीना ने समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का भरोसा दिया।

कार्यक्रम में विधायक मीना सहित अन्य अतिथि उनियारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एम.लईक खाँन, उनियारा पंचायत समिति उपप्रधान नन्दकिशोर साहू, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव घनश्याम जैन, जिला महासचिव परशुराम मीना, पूर्व सरपंच संघ तहसील अध्यक्ष हरकचंद गोलेछा, उनियारा कांग्रेस शहर अध्यक्ष दिनेश पाटोदी, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष मुनीम मीना , जिला कांग्रेस कमेटी सचिव हाजी याकूब अली, जिला कांग्रेस कमेटी सहसचिव सलीम चौधरी, पूर्व सरपंच गोपीलाल मीना, पूर्व कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष फूलचन्द मीना, पूर्व सरपंच झूण्ड़वा हरिराम मीना आदि का स्वागत किया।

विधायक मीना का कांग्रेस पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने उनियारा पंचायत समिति क्षेत्र में तीन नई ग्राम पंचायते बनाई जाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक मीना को क्षेत्र के लोगों व कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ में बीसलपुर पेेेयजल लाइन को चालू करवाकर पेयजल उपलब्ध कराने, अलीगढ़ के सीएचसी अस्पताल में एम्बुलेंस सहित अन्य सुविधाओं मुहैया कराने, महिला कालेज खोलने, गांवों के आम रास्तों व सरकारी भूमि चरागाह अतिक्रमण हटवाने आदि मांगों व समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम अवगत कराया गया।

इस पर विधायक हरिशचन्द्र मीना ने समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर कांग्रेस युवा नेता फोरूलाल मीना, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिला महासचिव बिरजू योगी, चन्द्रजीत सिंह नरूका, वरिष्ठ कांग्रेसी फेयाजुद्दीन लाड़ला मियां, युवा कांग्रेस नेता चन्द्रमोहन शर्मा, ज्ञानेन्द्र शर्मा, जावेद अख्तर मंसूरी, पूर्व सरपंच कुुण्ड़ेर कुलदीप सिंह गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल सहादतनगर, इमरान अली सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता व ग्रामीण बड़ी संख्या में मोजूद थे।

वही डाक बंगला रोड स्थित शारदे आवासीय विद्यालय के प्रागंण में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण व प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र विधायक हरिशचन्द्र मीना थे। विधायक हरिशचन्द्र मीना ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वागिण विकास होता है।

शिक्षा के अभाव मे मानव जीवन अधूरा है। हमेंं बलिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिये। राज्य सरकार बालिकाओ के लिये अनेक लाभकारी योजनाये चलाकर उनका विकास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान विधायक हरिशचन्द्र मीना ने 113 छात्राओं को निशुल्क साईकिलों का वितरण व 17 प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विधायक हरिशचन्द्र मीना ने विद्यालय की चारदीवारी व अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्य के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपये की घोषणा की गई। विद्यालय प्रधानाचार्या मनीषा मीना सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मोजूद थे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.