शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद, जयपुर में भी दे चुका वारदातों को अंजाम

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)- टोंक पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। आरोपित से एक दर्जन मोटरसाइकिल भी बरामद किए है। आरोपित जयपुर व टोंक जिले में कई वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

IMG 20200109 WA0018

कोतवाली थानाधिकारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि जिले की स्पेशल टीम के घनश्याम मीणा पुलिस निरीक्षक के सहयोग से शातिर वाहन चोर आसाराम उर्फ मोटा पुत्र रमेश जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी कंवरजी की बावड़ी देव मंदिर के पास जागो का मोहल्ला ग्राम बनेठा थाना बंडा जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी गई एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक टोक आदर्श सिद्धू ने टोंक शहर में हो रही वाहन चोरी को रोकने व पूर्व में हुई वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के निर्देश दिए। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोक विपिन शर्मा व वृत्त अधिकारी टोंक सौरभ तिवारी के निर्देशन में विजय शंकर शर्मा थानाधिकारी कोतवाली टोंक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में अनीजवाल उप निरीक्षक चावंड सिंह सहायक उपनिरीक्षक है।

कोतवाली थानाधिकारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर2019 को परिवादी मोहनलाल पुत्र लक्ष्मण जाति ढोली उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 बताई मोहल्ला नगर फोर्ट जिला टोंक में थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कराया कि उसका लड़का कमलेश कुमार श्रीराम फाइनेंस कंपनी टोंक सिंडिकेट बैंक मुख्य डाकघर के पास में नौकरी करने रोजना जाता था। श्रीराम फाइनेंस कंपनी के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी । जिसको शाम को देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं मिली।

जयपुर में भी वारदातों को अंजाम देता था

अभियुक्त ने टोंक में जयपुर जिले में कई वारदातें करना स्वीकार किया है। जिससे एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। जिससे और मोटरसाइकिल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।