शांति समिति की बैठक आयोजित होली पर्व शांति से मनाए जाने की अपील

liyaquat Ali
2 Min Read


Tonk / Piplu News (ओपी शर्मा) बरोनी पुलिस थाने में होली, धुलंडी त्यौहार, अवैध बजरी परिवहन तथा सोहेला डिग्गी मार्ग पर हाल ही में शुरु हुए टोल के मध्यनजर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक टोंक अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर ने कहा कि होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है।

उन्होंने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो।

बैठक मे बरोनी एस आई कुलदीप सिंह ने कहा कि होली पर्व पर किसी भी शरारती तत्व ने खलल डाला तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस पर्व पर नशेडिय़ों एवं अपराधिक प्रवृति के लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

उन्होंने बताया कि होली के दो दिवसीय पर्व पर लोग शराब के नशे में वाहन चलाने से परहेज करें। किसी भी व्यक्ति को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आह्वान किया कि जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने रंगों के त्योहार होली को अच्छे और खास तरीके से मनाने को लेकर अपने-अपने विचार आलाधिकारियों के समक्ष रखें।

फोटो केप्शन 01-बरोनी थाने में शाति समिति की बैठक लेते टोंक एडीएम।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.