Shahpura / संस्कार ग्लोबल एकेडमी में मनाया फागोत्सव

liyaquat Ali
2 Min Read


विद्यार्थियों ने तिलक होली खेलने का लिया संकल्प

Shahpura news (मूलचन्द पेसवानी) । शनिवार को शाहपुरा की संस्कार ग्लोबल एकेडमी में फागोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था प्रधान सुधा शर्मा, निदेशक अविनाश शर्मा और रविन्द्र पाराशर के आतिथ्य में आयोजित समारोह में गणतंत्र दिवस समारोह के प्रतिभागियों को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए निदेशक अविनाश शर्मा ने कहा कि प्रतिभाओ को आगे आने का मौका मिलना चाहिए आने वाली वार्षिक परीक्षाओं में सभी विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा से परे उत्कृष्ट परिणाम की ओर अग्रसर होने की बात कहते हुए सभी को शुभकामनाये दी।

निदेशक रविन्द्र पाराशर ने सभी विद्यार्थियों को तिलक होली खेलने का संकल्प दिलाया ओर जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए होली के दिन त्वचा खराब करने वाले चाइनीस रंगों को उपयोग में नही लेने और अबीर गुलाल से तिलक होली खेलने की बात कही।

पारितोषिक वितरण के बाद सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को तिलक ओर अबीर गुलाल लगाकर फागोत्सव मनाया। इस दौरान सीताराम साहू, कमलेश पाराशर, करुणा मेहता, मीना जाट, साधना शर्मा, सविता सोनी, राधा सोनी, नेहा समतानी, शिवानी शंकर, रुकमणी शर्मा, अनिता कुमावत समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.