शाहपुरा में सीएए के खिलाफ छठे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा

liyaquat Ali
3 Min Read

Shahpura ( मूलचन्द पेसवानी ) – शाहपुरा कस्बे में संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ समिति की ओर से लगातार आज छठवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहा। जिसमें भीलवाड़ा कांग्रेस युवा मोर्चा अध्यक्ष निसार सिलावट व कार्यकर्ताओं ने धरने को अपना समर्थन दिया। बसपा के जिला कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि सरकार जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लेगी तब तक इस धरने के साथ डटे रहेंगे। नूर मोहम्मद कायमखानी ने अपनी कविता के जरिए आपसी सौहार्द व देश के भाईचारे को बनाए रखने की अपील करते हुए इस काले कानून का विरोध जताया।

महादेव रेगर ने कहा कि एनपीआर और एनआरसी सिर्फ मुसलमानों के लिए खतरनाक नहीं है बल्कि इस देश के घुमंतू, आदिवासी, दलित, जनजातियों के लिए भी एक काला कानून है हम सबको मिलकर इस की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्टेट लीगल इंचार्ज ताज मोहम्मद ने बताया कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर संविधान के अनुच्छेद 14,15, 21 व 25 का सीधा उल्लंघन है।

यह कानून संविधान की प्रस्तावना की मूल भावना के खिलाफ है। इसी तरह एनपीआर देश की घुमंतु जातियों, दलित, आदिवासियों एवं मुसलमानों की नागरिकता छीनने की एक साजिश का हिस्सा है जिसमें यहां के नागरिकों के माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं जो कि भारत जैसे देश में जहां शिक्षा का अभाव है उनके लिए माता-पिता के जन्म तारीख बताना बहुत ही मुश्किल काम है और जो नहीं बता पाएंगे उसे संदिग्ध नागरिक घोषित किया जाएगा।

यह देश के नागरिक का अपमान है। इससे पूर्व में भी जनगणना होती थी जिसमें इस तरह के प्रावधान नहीं थे। एनपीआर एनआरसी का ही चोर दरवाजा है। राज्य सरकार को भी अपनी मंशा स्पष्ट करना चाहिए कि एनपीआर लागू करेगी या नहीं। पूर्व पार्षद हमीद खा ने सभी साथियों का शुक्रिया अदा करते हुए धरने में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की।

समिति जॉइंट कन्वीनर मनीष कुमार आरटिया, फखरुद्दीन खा, आदिल पठान, मोहम्मद हुसैन खान,मुजीब उर रहमान, सिराजुद्दीन साह आदि ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया तथा मोहल्ला नई आबादी की तरफ से दर्शनकारियों को दूध पिलाने का कार्यक्रम रखा गया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.