शाहपुरा में एनआरसी और सीएए के समर्थन में निकला जुलूस

liyaquat Ali
4 Min Read

Shahpura News ( मूलचन्द पेसवानी ) – एनआरसी (NCR) और सीएए (CAA) के समर्थन में राष्ट्र जागृति मंच के बैनर तले सोमवार को शाहपुरा में विशाल जुलूस निकाला गया। महलों के चैक से जुलूस जनसमर्थन रैली रवाना होकर एसडीओ कार्यालय पहुंची जहां प्रदर्शन कर कानून के समर्थन में एसडीएम श्वेता चोहान (SDM Shweta Chohan) को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन दिया गया। जुलूस का नेतृत्व राष्ट्र जागृति मंच के संयोजक एडवोकेट दुर्गालाल राजौरा व सह संयोजक सुरेंद्र टेलर ने किया।

 

महलों का चैक से निकाला गया जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। किसी प्रकार की छिटपुट घटना की भी सूचना नहीं है। हालांकि चैकस पुलिस जुलूस में रहे लोगों पर पूरी नजर रख रही थी। पुलिस-प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी। जुलूस गुजरने वाले कई रूटों पर काफी तादाद में बलों की तैनाती की गई थी। जुलूस के आगे-आगे पुलिस चल रही थी और इसके बीच जुलूस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया।

जुलूस में नागरिकों व कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में बैनर और बोर्ड लिया था। जिसपर एनआरसी व सीएए के पक्ष में नारे लिखे थे। वे केंद्र सरकार और इस कानून के जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। हाथ में तिरंगा और सीएए को सपोर्ट करने वाली तख्तियां लेकर जुटे लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके साथ ही सीएए व एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को समर्थन देने की बात कही।

विशाल जुलूस को लेकर एहतियात के तौर पर शहर की पुलिस पूरी तरह से चैकस रही। सुबह से ही शहरी इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई थी और चिह्नित हर स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। एएसपी अनुकृति उज्जेनिया और डिप्टी भारतसिंह राठौड, सीआई प्रकाश भाटी़ खुद जुलूस को लेकर हर इनपुट लेते दिखे।

जुलूस का नेतृत्व राष्ट्र जागृति मंच के संयोजक एडवोकेट दुर्गालाल राजौरा व सह संयोजक सुरेंद्र टेलर ने किया। संयोजक राजौरा ने कहा कि एनआरसी से भारत के मूलनिवासी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध आदि को कोई नुकसान नहीं है। इससे उन्हें अनेक लाभ है। घुसपैठिये अपने देश के गरीब तबके के लोगों की रोजी-रोटी पर डाका डाल रहे हैं। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टिकोण से घुसपैठिये असहज हैं. विपक्ष के पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। जनता को गुमराह करने के लिए विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनका देश की भलाई से कोई लेना देना नहीं है। पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, रघुनंदन सोनी, प्रहलाद सनाठ्य ने कहा कि नागरिकता कानून से किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं होगा। केंद्र सरकार ने सोच-समझकर देश हित में इस कानून को लागू किया है। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी देशवासियों के हितों के बारे में नहीं सोचा. अन्य विपक्षी दल भी राजनीति की रोटी सेंकने में लगे हुए हैं।

आज के जुलूस में आरएसएस के जिला संघचालक शंकरलाल तोषनीवाल, सत्यप्रकाश काबरा, प्रधान गोपाल गुर्जर, उप प्रधान बजरंगसिंह राणावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, रघुनंदन सोनी, भाजपा, युवा मोर्चा, अभाविप, छात्रसंघ, महिला मोर्चा, आरएसएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.