शाहपुरा में चालिहे व्रत का उद्यापन कल, शोभायात्रा निकलेगी

Firoz Usmani
2 Min Read

Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी)-शाहपुरा में सिंधी समाज की ओर से पूज्य भगवान श्री झूलेलाल साहेब की स्तुति में रखे गये 40 दिन के उपवास का उद्यापन चालिहे उद्यापन 7 जनवरी 2020 मंगलवार को होगा। इस मौके पर झूलेलाल मंदिर में भव्यता के साथ पूज्य बहराणा साहब व अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये जायेगें।

पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी एवं झुलेलाल महिला सेवा समिति की अध्यक्ष पूनम आसवानी ने बताया कि इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। समारोह को लेकर समाज के महिला पुरूष में उत्साह का वातावरण बना है।

अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी ने बताया कि 7 जनवरी 2020 मंगलवार को प्रातः 8 बजे श्री झुलेलाल मंदिर, दिलकुशाल बाग, शाहपुरा में पूज्य भगवान श्री झूलेलाल साहेब का पूज्य बहराणा साहिब का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इसी के साथ प्रातः 10 बजे से मंदिर में झुलेलाल की स्तुति में भजन कीर्तन, पंजड़ा गायन, छेज का कार्यक्रम समाज के महिला पुरूष, नवयुवक मंडल के सदस्य करेगें।

दोपहर 12 बजे श्री झूलेलाल मंदिर से पूज्य बहराणा साहब का जुलूस रवाना होगा जो बालाजी की छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट होते हुए संतकंवरराम धर्मशाला में संपन्न होगा। पिवणिया तालाब में अखंड ज्योति का विर्सजन किया जायेगा। जहां पर अपरान्ह 2 बजे समाज का भंडारा संतकंवरराम धर्मशाला, शाहपुरा में आयोजित होगा।

पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी एवं झुलेलाल महिला सेवा समिति की अध्यक्ष पूनम आसवानी ने समाज के सभी महिला पुरूष व नवयुवकों से मंदिर व धर्मशाला में होने वाले कार्यक्रमों तथा शोभायात्रा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि झूलेलाल भगवान की स्तुति करने से ही उनके मनोवांछित कार्यो की पूर्ति हो सकेगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।