Shahpura / होली दहन बुराई पर अच्छाई की जीत है- सांसद सुभाष बहेड़िया

liyaquat Ali
2 Min Read

गांधीपुरी में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन



Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी) । नगर पालिका के वार्ड 10 गांधीपुरी में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। इस दौरान होलिका दहन के साथ एक दूसरे को बधाई दी गई।

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि होलिका दहन को लेकर माना जाता है कि इस दिन अंहकार, बुराई और नकारात्मक शक्तियों को पवित्र आग में जला दिया जाता है। जिससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती हैं।

दुसरे दिन जब रंग खेला जाता है जो समाज में समरसता का संदेश देता है।
वार्ड नं.10 में होली दहन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथी के रूप में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष किरण देवी तोषनीवाल, विशिष्ठ अतिथि स्विमिंग फैडरेशन आफ इंडिया के वाइस प्रसिडेंट अनिल व्यास, पुर्व विधायक महावीर जीनगर, नगरपालिका उपाध्यक्ष नमन औझा, वरिष्ठ पार्षद रमेश सेन, पार्षद जसमीन्द्र सिंह,व बह्राकुमारी संगीता दीदी, पुर्व पालिका अध्यक्ष कमला काबरा रही।


कार्यक्रम के दौरान सांसद ने विधि विधान से पुजन कर वरिष्ठ जनो के साथ होली का दहन किया। उसके बाद सभी का शाब्दीक स्वागत पार्षद दीपक पारीक ने किया ।

नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं लाई गई, हमने भरपुर प्रयास किया कि शाहपुरा के नागरीको को बेहत्तर सुविधा मिले ,आगे भी प्रयास जारी रहेगें। आभार दुर्गाप्रसाद काबरा ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन कवि जयदेव जोशी ने किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.