सफलता के लिए मेहनत के साथ एकाग्रता का होना जरूरी- सचिन पायलट

liyaquat Ali
1 Min Read
  • टोंक  जिले की मेघावी छात्रा किया सम्मानित        

Tonk News / Dainik reporter (ओम प्रकाश शर्मा ): जयपुर कानोरिया महाविद्यालय (Jaipur Kanoria College) की मेधावी  टॉपर छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिसमें टोंक जिले के बगडी की छात्रा इदिरा शर्मा ने अपने काबिलियत के बल पर अपनी मेघा का परचम फहराया।छात्रा ने एम कॉम फाइनल में टॉपर आने पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Deputy Chief Minister Sachin Pilot) ने सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि पायलट ने कहा कि मेहनत के साथ एकाग्रता का होना बेहद जरूरी है । एकाग्रता के साथ की गई मेहनत किसी को भी किसी भी मुकाम पर पहुंचा सकती है प्रतिस्पर्धा किसी दूसरे से नहीं बल्कि अपने आप से करें जितना आपने आज किया है । कल उससे और बेहतर करने की कोशिश करें मेधावी छात्रा को सम्मानित करने पर परिवार जनों व बगडी क्षेत्र के ग्रामीणों ने छात्रा को बधाई दी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.