टोंक जिलें में भयंकर तूफान ने जिले भर में मचाई तबाही, 12 लोगों की मौत

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

टोंक। विगत रात्रि आये तेज रफ्तार अंधड़ ने जिले भर में भयानक तबाही मचाई, जिसके चलते टोंक शहर सहित जिले भर में 12 लोगों की मौत की खबर है, वहीं कई लोग घायल हुए है, तथा लाखों रूपयों की सरकारी एवं नीजि संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे अचानक काली घटायें उठने के साथ ही चली तेज हवाओं ने भारी तबाही मचा दी।

तूफान के कारण टोंक शहर में मौहल्ला धन्ना तलाई क्षैत्र में मदरसे की दीवार एक घर के टीनशेड पर आकर गिरने से दबकर घर में सो रहे एक ही परिवार के दादा इशाक पुत्र इनाम (58), पोता अयान पुत्र अंसार (6) एवं पोती मोना पुत्री अंसार (8) मौत हो गई, वहीं इसी परिवार के अंसार (35), रेशमा (30), फतेह मो. (33), रेशमा (25), आयशा (8), अल्फीजा एवं मुन्ना घायल हो गये।

जिन्हें ईलाज हेतु सआदत अस्पताल पहुंचाया। तूफान के गुजर जाने के बाद शुक्रवार प्रात:काल जैसे ही लोगों को हादसे की सूचना मिली, वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई, जिन्होने मुआवजे की मांग करते हुए।सडक़ पर जाम लगा दिया।

घटना की सूचना मिलने पर वृत्ताधिकारी टोंक सेलह मोहम्मद, थानाधिकारी कोतवाली जितेन्द्र सिंह सहित धन्नातलाई निवासी समाजसेवी रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान मौके पर पहुंचे, जिन्होने आक्रोशित लोगों को समझाईश कर जाम हटवाया।

इसी प्रकार शहर के विभिन्न मौहल्लों में जेबुन्निसा, हसन अली, बबली, लालचंद, हेमलता, छोटूलाल, लक्ष्मी, कांती, राकेश, चिंटू आदि घायल हुए है, जिन्हें भी सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मृतकों के परिजनों को धन्नातलाई निवासी समाजसेवी रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान ने 51-51 हजार रूपये की मदद की है, वही उन्होने घायलों को भी आर्थिक सहायता की है। इसी तरह मिली जानकारी के अनुसार जिले के निवाई उपखण्ड में मोईद पुत्र पीरू (14) साल, सुवालाल पुत्र राम गुर्जर (60) साल व बल्ला पुत्र भूरालाल, चौरू गांव में दीवार गिरने से चार बालिकाऐं घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए सवाईमाधोपुर भेजा गया है।

मालपुरा उपखण्ड के डिग्गी में दीवार गिरने से बसंत गुर्जर एवं ग्राम अरनिया में बाड़े में सो रहे भागीरथ पुत्र श्रीलाल जाट (52) की भी टीनशेड गिरने से, दूनी थाना क्षैत्र के टोकरवास गांव में कमरे की दीवार टूटने से लटूर मीणा (65) साल की मौत हो गई। सभी मृतकों का पुलिस द्वारा स्थानीय चिकित्सलयों में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किये गये है। विगत रात्रि को आये अंधड़ के कारण पांच सौ से अधिक बिजली के कई खंभे उखड़ गये तथा कई ट्रांसफार्मरों में आग लगने के कारण जिले भर में दिन भर बिजली बंद रही, जिसे सुचारू करने का काम तेजी से चल रहा है।

बिजली की आपूर्ति नहीें होने के कारण पानी की सप्लाई भी बाधित हुई है, इस तूफान से कई लोग बेघर हो गये है। तबाही का आंकलन किया जाये तो लाखों रूपयों का नुकसान होने का अंदेशा है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.