उप पंजीयक का वरिष्ठ सहायक ट्रेप, 11 हज़ार 500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार,

Firoz Usmani
1 Min Read

 टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। मकान की रजिस्ट्री करवाने की एवज में कमीशन के तौर पर 15 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे निवाई उप पंजीयक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक (रीडर) कमलेश मीणा को 11 हज़ार पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते टोंक एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,, ये पूरी कार्रवाई टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में की गई है।

जानकारी के अनुसार परिवादी ने टोंक एसीबी में मामला दर्ज कराया था कि उसके दो मकानों की रजिस्ट्री राशि करीब 30 लाख रुपये करवाने की एवज में उप पंजीयक निवाई वरिष्ठ सहायक कमलेश मीणा 15 हज़ार रुपये कमीशन की मांग कर परेशान कर रहा है।

जिसकी शिकायत की पुष्टि करने पर एसीबी ने जाल बिछाया,, एसीबी की टीम ने वरिष्ठ सहायक कमलेश मीणा को 11 हज़ार 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,, आरोपी कमलेश मीणा निवासी लाड़पूरा कॉलोनी टोडारायसिंह का है,, एसीबी आरोपी के ठिकानों की भी जांच कर रहे है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।