सेना ने किया अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन

Firoz Usmani
3 Min Read

Jaisalmer News / Dainik reporter –  भारतीय सेना (Indian Army) ने अपनी मारक क्षमता (Firepower) का  प्रदर्शन करते हुए युद्ध के हालात बनने पर 48 घंटों में जवाब देने की तैयारी के सिलसिले में रेगिस्तानी भूभाग में 22 अक्तूबर से चल रहे वॉर गेम एक्सरसाइज सुदर्शन शक्ति का बुधवार को समापन हो गया।

भोपाल स्थित 21 स्ट्राइक कोर (सुदर्शन चक्र कॉर्प) के तहत आयोजित युद्धाभ्यास (Maneuvers) में भारतीय सेना के 40 हजार जवान, 450 युद्धक टैंक और भारत में निर्मित के-9 वज्र तोप से मारक क्षमता का प्रदर्शन किया गया।  दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने सोमवार-मंगलवार को अभ्यास की समीक्षा की। सुदर्शन चक्र क्राप के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र धिमरी ने उन्हें अभ्यास के बारे में जानकारी दी।

सेना के प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष (Army spokesman Colonel Sombit Ghosh) ने बताया कि अभ्यास में पश्चिमी मोर्चे पर सेना की संचालन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण अवधारणाओं को मान्य किया गया। एकीकृत अभ्यास में मशीनी बलों, पैदल सेना, तोपखाने और अन्य बल के गुणकों जैसे ड्रोन तथा इलेक्ट्रोनिक उपकरण प्रणाली का उपयोग शामिल था।

उन्होंने कहा कि सेना के स्वदेशी सशस्त्र  हैलीकॉप्टर रूद्र को भी पूरी तरह से एकीकृत तरीके से भारतीय वायु सेना के हैलीकॉप्टर के साथ लगाया था। अभ्यास के दौरान रेडियो ट्रंक सिस्टम और उपग्रह आधारित संचार को भी प्रदर्शित किया गया।      गौरतलब हैं कि पाकिस्तान की लगातार बढ़ रही नापाक हरकत और  चीन को उसका मिल रहे सहयोग को देखते हुए दुश्मन देश को अपनी ताकत का अहसास करवाने के साथ उसे मटियामेट करने के लिए युद्धाभ्यास किया गया।

अभ्यास में पहली बार भारत में निर्मित के-9 वज्र तोप का प्रदर्शन किया गया। यह तोप हाल में भारतीय सेना में शामिल की गई है और यह सेना में शामिल सबसे लंबी दूरी पर मार करने वाली है। इस तोप ने अपनी दुश्मन के छद्म ठिकानों पर अचूक निशाने साधकर रेगिस्तानी क्षेत्र में जलजला पैदा कर दिया। युद्धाभ्यास में टी 90 टैंक,105 एम.एम तोप, 130 एम.एम. तोप, बोफोर्स , सॉल्टम तोप के साथ पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चरसे कई प्रकार के गाइडेड बमों से फायरिंग का प्रदर्शन किया गया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।