सेना के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव, ATM से संक्रमित होने की संभावना

बड़ौदा । कोरोना वायरस का कोहराम पूरे देश मे मचा हुआ है इससे संक्रमित होने का दौर थमने के बजाए लाॅकडाउन के बाद भी बढ रहा है । इस वायरस से संक्रमित होने की नई -नई झटनाए सामने आ रही है इसी कडी मे गुजरात के बड़ौदा में सेना के तीन जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । शुरुआती जानकारी में पाया गया की य। सैनिक एक एटीएम पर गए थे जहां पर वे संक्रमण का शिकार हुए है । इन जवानों से जुड़े 28 लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है ।