सीसवाली में किसके होगा सरपंच का ताज

liyaquat Ali
1 Min Read


Baran News / फ़िरोज़ खान। बारां जिले की सीसवाली अन्तां विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी आर्दश ग्राम पंचायत मे चुनावी दंगल,आज करेंगें दस हजार पांच सौ चव्वन मतदाता नौ उम्मीदवारों में से एक का फैसला किसके के सर पर होगा सरपंच का ताज । कस्बे में चुनाव मैदान मे कुल नौ उम्मीदवार है ।

ओमप्रकाश नागर, मौहम्मद इदरीश खान, नरेश जैन, राजेंद्र कलवार, बद्रीलाल नागर, रविप्रकाश गर्ग, रामगोपाल सुमन, कैलाश नागर, रामेश्वर कहार मेदान मे है । जिसमे दो पुर्व मे सरपंच रह चुके व सात नये चैहरे है । अब गांव के दस हजार पांच सौ चव्वन मतदाता ( गांव की जनता) किसके सर पर ताज पहनायेगी ।


जनता का सपना कोन करेगा साकार, क्या आने वाला नया जनप्रतिनिधि सीसवाली का नया स्वरुप बनायेगा या पहले जैसी ही पंचायत रहेगी ।


ग्राम पंचायत सीसवाली को बरसो से इंतजार है अपने विकास का अब नये सत्र में विकास होगा या वैसी की वैसी रहैगी यह तो आने वाले नया चेहरे पर है,क्या आर्दश ग्राम पंचायत का सपना साकार होगा ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.