सीएए नागरिकता छीनने वाला नहीं देने वाला कानून: इंद्रेश कुमार

liyaquat Ali
3 Min Read
Indresh kumar

Jaipur News – नागरिकता संशोधन कानून (CAA) देश में शरणार्थियों की नागरिकता छीनने वाला नहीं बल्कि देने वाला कानून है। इसे बिना जाने कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, ऐसे में सभी को सडक पर उतरकर इसका समर्थन करना होगा। यह बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार (Indresh kumar)ने शनिवार को चामुण्डा सेना के हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले देश में यह माहौल था कि लोग अपना देश आजाद करवाने के साथ ही इजरायल जैसे देश को आजाद करवाने के लिए भी लडाई लड रहे थे।

हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की याद में इजरायल में 18 से 24 सितम्बर तक थैंक्यू इंडिया कार्यक्रम होता है जबकि हमारे देश में लोगों को इन वीरों के बारे में जानकारी ही नहीं है।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत परिवर्तन की ओर बढ रहा है और विदेशी भी अब हमें महाशक्ति मानने लगे हैं। डोकलाम भूटान का हिस्सा है लेकिन उसकी सुरक्षा भारत के हाथों में हैं। वहां 38 हजार चीनी सैनिकों ने कब्जा कर लिया और उनका सामना करने के लिए भारत के 35 हजार सैनिक वहां पहुंच गए लेकिन भारत ने कूटनीति से बिना गोली चले ही डोकलाम को खाली करवा दिया।

यह भारत की बहुत बडी कूटनीतिक जीत थी इससे दुनिया में चीन का खौफ खत्म हो गया। अब हालात यह है कि जिस ब्रिटेन ने देश पर बरसों तक राज किया वहां कोई भी सरकार बनती है तो भारत की जय जयकार होती है। अमेरिका जैसे देशों में सरकार बनाने में भारत बडी भूमिका निभा रहा है।

आजादी के बाद पहली बार भारत ने अपनी टूटती अखण्डता को संभाला है और धारा 370 व 35 ए को समाप्त करना ऐसे ही कदम है। वहां कुछ नेताओं को 5 माह कैद में रखा तो लोकतंत्र खतरे में आ गया है जबकि आपातकाल के दौरान तो 16 हजार लोगों को 19 माह जेल में रखा गया था और सभी कहते थे कि लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है। ऐसे गलत डेमोक्रेसी और गलत सेकुलरिज्म को कब तक ढोएंगे हम।

आजादी के बाद 64 वर्षों तक अन्य देशों के प्रतिनिधियों को हमारे नेता ताजमहल भेंट करते थे लेकिन अब परिपाटी बदल गई है और अब हम उन्हें गीता भेंट कर रहे हैं। प्याज की बढती कीमतों को उन्होंने अन्तर्राष्टï्रीय सटोरियों की चाल बताया और कहा कि देशवासी तीन माह के लिए प्याज को तलाक दे देवें तो उन सटोरियों को सबक मिल जाएगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.