सीआईडी (सी॰बी॰) की चितौड़गढ़ में बड़ी कार्यवाही

liyaquat Ali
1 Min Read

✍️चेतन ठठेरा


चित्तौड़गढ़/ सीआईडी (सीबी) ने आज चित्तौड़गढ़ मे एक बडी कार्यवाही को अंजाभ देते हुए बडी मात्रा मे कीमती लकडी सहित दो तस्करो को गिरफ्तार कर लिया है ।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, क्राइम, राजस्थान बी॰एल॰ सोनी के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक व टीम की कार्यवाही करते हुए बहुमूल्य/प्रतिबंधित ख़ैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा। क़रीब 30 लाख मूल्य की 90 क्विंटल लकड़ी बरामद की गई है ।

विदित है की ख़ैर की लकड़ी प्रतिबंधित वन उपज है। इसका उपयोग पान का कत्था बनाने में होता है। यह ट्रक राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा इलाक़ा थाना बेंगू ज़िला चितौड़गढ़ व सिंगोली ज़िला नीमच से भरा गया है। यह लकड़ी गुड़गाँव ले जाई जा रही थी। इसका बाज़ार मूल्य क़रीब 30 लाख रुपए है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.