सचिन पायलट एवं रघु शर्मा करेंगे चार दिवसीय आरोग्य मेले का उदघाटन आज

liyaquat Ali
2 Min Read
sachin pilot

Tonk News – आयुर्वेद विभाग के द्वारा गांधी मैदान टोंक में अजमेर संभागीय चार दिवसीय आरोग्य मेला (health fair ) आयोजित आरोग्य मेले का शुभारंभ सोमवार को प्रात 11 बजे बजे होगा, जिसका उदघाटन उपमुख्यमंंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot) एवं चिकित्सा, आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा विभाग मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma ) करेंगे। मेले में आयुर्वेद की प्रचलित पुरानी लोकप्रिय पद्धति नाडी परीक्षण कर बहिरंग रोगीयो की गम्भीर बिमारियो का आयुर्वेद की चिकित्सा  विभाग द्वारा उपलव्ध करायी जायेगी।

आरोग्य मेले के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए विभागीय सूचना एवं मीडिया प्रबंधन समिति के सदस्य रमेश दाधीच ने बताया कि आयुर्वेद के प्रति जन सामान्य मे बढती लोकप्रियता को देखते हुए आयुष चिकित्सा पद्धतियों आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा रोगी यो को परामर्श एवं निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवायी जायेगी।

आयुर्वेद की विशिष्ट चिकित्सा पद्धतियों यथा पंचकर्म, क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा, अग्नि कर्म, चर्म चिकित्सा जलोकावचारण तथा यूनानी की कपिंग थैरेपी से उपचार किया जायेगा। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा व्यक्ति की प्रकृति का परीक्षण एवं आयुर्वेद की पुरानी पद्धति नाडी परीक्षण कर रोगोपचार किया जायेगा।

मेले मे आयुर्वेद वनस्पतियो से रोगोपचार एवं वनस्पति पादप अंगो के उपयोग की लाईव जानकारी दी जायेगी तथा वनस्पति पादपो द्वारा तैयार औषधियों की मेले मे लगने वाले विभिन्न आयुर्वेद फार्मेसीयो द्वारा बिक्री भी की जायेगी ।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.