सफाईकर्मी रिश्वत लेते चढ़ा एसीबी के हत्थे, कार्यवाही से मची खलबली, 4000 रुपए लेते हुए किया गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

उनियारा /अशोक कुमार सैनी ।भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने शनिवार को नगर पालिका उनियारा के सफाई कर्मचारी को नाश्ते के टेंडर के बिल पास करने की एवज में चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सफाई कर्मचारी लाखन सिंह पुत्र हरिओम नरवाल निवासी उनियारा है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने बताया कि उनियारा नगर पालिका ने 26 जनवरी एवं अन्य सामान जिसमें मिठाई एवं नाश्ते के वितरण के लिए उनियारा की फर्म एमके एंटरप्राइजेज को टेंडर जारी किया था।

इसमें मिठाई एवं अन्य सामान नगरपालिका में उपलब्ध करवाने थे। इसमें उसकी बिल की राशि 80 हजार के लगभग नगर पालिका में कई महीनों से बाकी चल रही थी। परिवादी महेंद्र पुत्र बाबूलाल मेरोठा निवासी उनियारा का रहने वाला है।

जो कई बार नगरपालिका में आए दिन बिल को पास कराने के लिए चक्कर कटवा रहा था।बिल की राशि को पास करने की एवज में उससे नगरपालिका के एक कर्मचारी ने कुछ रिश्वत की मांग की।

लेकिन उसने सफाई कर्मचारी लाखन पुत्र हरिओम नरवाल को 5000 रुपए देने की बात कही। इस पर महेंद्र ने लाखन से संपर्क कर बिल की राशि की एवज में 4000 रुपए लाखन को देने की बात कही। जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी में दी।जिस पर शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी ने अपना जाल बिछाया और इसी बीच एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एसीबी कार्यवाही से उनियारा में खलबली मच गई।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.