जयपुर में छितराई बारिश,बीसलपुर में पानी आया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

जयपुर 

उदयपुर संभाग और प्रदेश में कुछ स्थानों को छोड़कर बारिश का दौर धीमा पड़ गया है।

रविवार को उदयपुर,बांसवाड़ा,डूंगरपुर,चित्तौडग़ढ़ में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बरसात हुई। झालावाड़,सीकर और भरतपुर जिलों में भी कुछ क्षेत्रों में और जयपुर में कुछ इलाकों में छितराई बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बरसात होने संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा में सर्वाधिक 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई,जबकि जिले के जगपुरा और घाटोल में भी 6-6 सेमी बारिश हुई। इसी तरह उदयपुर संभाग के भोपालसागर और सलंूबर में भी 4-4 सेमी बारिश हुई।

झालावाड़ जिले के डग में 10 सेंटीमीटर और बकानी में 8 सेमी बरसात रिकॉर्ड की गई। सीकर में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया यहां पिछले 24 घंटों में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई जबकि झुंझुनूं जिले के श्रीमाधोपुर में भी इस दौरान 5 सेमी पानी गिरा।

जयपुर,अजमेर और टोंक जिले सहित कई जिलों की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होने के चलते बांध में पानी की आवक बढऩे लगी है। बीसलपुर परियोजना के एईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध का गेज रविवार को 307.35 आरएल मीटर दर्ज किया गया।

बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है जिसमें कुल जलभराव 38.70 टीएमसी पानी का होता है। बांध में पहली बार पूर्ण जलभराव 2004 में हुआ था। बांध बनने के बाद अब तक 2004, 2006, 2014 और 2016 में पूर्ण जलभराव हुआ था। पूर्ण जलभराव में जमीन स्तर से 20 मीटर ऊंचाई तक पानी भरता है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *