वर्चुअल रैली को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित होगे

liyaquat Ali
2 Min Read

 Sawai Madhopur News। पूर्व संसदीय सचिव एवं भरतपुर संभाग प्रभारी जितेन्द्र गोठवाल ने बीते दिनों वर्चुअल रैली को लेकर भरतपुर संभाग के भाजपा के विधायक एवं पूर्व विधायकों,सांसद,जिलाध्यक्ष, महामंत्रियों से विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरियें बाचतीत की ।

पूर्व संसदीय सचिव एवं भरतपुर संभाग प्रभारी जितेन्द्र गोठवाल ने बताया कि वर्चुअल रैली को लेकर भरतपुर संभाग के चारों जिले के भाजपा संगठन के महामंत्रियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान गोठवाल ने मोदी सरकार के स्वर्णिम कार्यकाल के केन्द्र की आमजन के हितों को लेकर बनी कल्याणकारी योजनाओं र्में अर्जित उल्लेखनीय उपब्धियों को गांव गांव एवं ढाणी ढ़ाणी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी ।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम की आयोजित होने वाली गतिविधियों, योजनाओं के क्रियान्वयन, बूथ सम्पर्क अभियान, वर्चुअल रैली आदि के कई विषयों पर की जाने वाली तैयारियों के बारे में बातचीत की । पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने बताया कि 5 से 15 जून तक बूथ सम्पर्क अभियान चलेगा । जिसमें प्रत्येक बूथ पर लगभग 50 से 100 घरों में सम्पर्क किया जाकर पर्चा वितरित किया जाएगा। जिसके लिए पार्टी स्तर पर मंडलवार प्रभारी नियुक्त किये गये ।

उन्होने बताया कि 15 से 22 जून तक वर्चुअल रैली, विडियों कॉन्फ्रेस, मोर्चा कॉन्फ्रेस आदि कार्यक्रम आयोजित होगें। पूर्व संसदीय सचिव संभाग में अधिक से अधिक वर्चुअल रैली,विडियों कॉन्फ्रेस, मोैर्चा रेली आयोजित हो यह सुनिश्चित करना है। उन्होने जिले में कॉन्फ्रेस के लिए जिलाध्यक्षों से आग्रह किया । 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम एवं 31 जून तक संभाग,जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित होगी । 22 से 28 जून तक वर्चुअल संवाद विधानसभा स्तर पर आयोजित होगा।

इस दौरान विडियों कॉन्फ्रेस में धोलपुर सांसद मनोज राजोरियां, पूर्व विधायम जवाहर सिंह बेढम, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, विधायक शोभारानी कुशवाह, विधायक राजकुमारी जाटव, मनोरमा ,भाजपा प्रत्याशी आशा मीना, राजेन्द्र मीना, सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष डा. भरत मथुरियां, धोलपुर जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी, भरतपुर जिलाध्यक्ष शैलेश सहित सभी महामंत्रियों सहित अन्य पदाधिकारी भी इस विडियों कॉन्फ्रेस में शामिल थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.