
सवाई-माधोपुर/ जिले के गंगापुर सिटी स्थित केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिका की संदिग्ध मौत हो गई है दोनों के शव विद्यालय परिसर में स्थित उनके आवास में मिले दोनों की मौत कैसे हुई या दोनों ने आत्महत्या की क्या दोनों में प्रेम प्रसंग था ऐसे कई सवाल हैं जिनकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
गंगापुर सिटी के डिप्स्या गांव स्थित केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अमित मीणा और शिक्षिका मीनाक्षी जाट विद्यालय परिसर में ही बने विद्यालय आवास में रहते थे ।
आज दोनों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पीलोदा थाना पुलिस विद्यालय परिसर मौके पर पहुंची और मृतक शिक्षक व शिक्षिका केशव अपने कस्टडी में लेकर राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया और अग्रिम अनुसंधान शुरू किया।