रणथम्भौर में बा​घिन कृष्णा की मौत

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Sawai Madhopur । राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार दोपहर को बा​घिन कृष्णा टी 19 की मौत हो गई। लकड़दा इलाके में बा​घिन ने दोपहर को आ​खिरी सांस ली। इससे वन्यजीव प्रेमियों में दुख की लहर दौड़ गई। वन विभाग से मिली जानकारी के अनसार बाघ-बाघिन की औसत आयु करीब 15 साल होती है।

आपको बता दे बाघिन कृष्णा 16 साल की उम्र को पार कर चुकी थी। ऐसे में अब उम्र के आखिरी पड़ाव पर बाघिन परेशानियों से जूझ रही थी। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन उम्र के आखिरी पड़ाव पर थी। ऐसे में शिकार नहीं पर पा रही थी। वर्तमान में बाघिन का मूवमेंट रणथम्भौर के लकड़दा वन क्षेत्र में बना हुआ था।

हालांकि शिकार नहीं कर पाने के कारण बाघिन शारीरिक रूप से अब काफी कमजोर हो गई थी। विभाग ने कहा कि बा​घिन सुबह तक जिंदा थी। उसको कुछ कदम चलते हुए देखा गया था।

इनका कहना है

कार्यवाहक डीएफओ मानस सिंह के अनुसार इस तरह की सूचना मिली है, लेकिन मौके पर जाकर ही सत्यता का पता चल सकेगा। फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम