6 बाइक समेत दो चोर गिरफ्तार

dainikreporters

 

सवाई माधोपुर  (lokesh tatwat)
जिले के उपखण्ड वज़ीरपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 6 बाइक समेत 2 चोरों को गिरफ्तार किया है।दोनों ही शातिर बाइक चोर आदतन आरोपी बताये जा रहे है ।वज़ीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोनों चोर समीप के गाँव मीना बड़ौदा निवासी दीपक पुत्र गजराज मीना और रणजीत पुत्र श्रीफल मीना है ।दोनों की आयु 20, 20 वर्ष है। लंबे समय से पुलिस को इन शातिर चोरों की सरगर्मी से तलाश थी और बढ़ती हुई चोरी की वारदात को लेकर पुलिस पर कार्यवाही को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे जिस पर बड़ी कार्यवाही के लिए हैड कांस्टेबल हरि लाल,हेमन्त शर्मा,अजीत सिंह, ओमप्रकाश,महेश,धर्मेन्द्र एवम उमेश आदि सिपाहियों की टीम गठित की गई ।
थानाधिकारी वृजेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि मीना बड़ोदा गांव से दो चोर चोरी की बाइक लेकर आ रहे है ।फिर हमने टीम को तुरंत भेजकर चोरों को गिरफ्तार कर लिया ।इनके पास से 6 बाइक चोरी की बरामद की है। फिलहाल इन बाइक चोर आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है बाइक चोर युवकों से अन्य चोरी की बाइके भी बरामद होने की संभावना जताई जा रही है पुलिस कार्यवाही पूरी होने के बाद ही कहा जा सकता है कि आखिर इन बाइक चोर आरोपियों के अन्य किन गिरोह से ताल्लुक है या नहीं