समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर अव्यवस्थाओ का आलम

 

सवाई माधोपुर उपखंड बौंली – 04 मई 2019

दोपहर तक नही हुई तुलाई शुरू, किसानो ने किया हंगामा

सवाई माधोपुर (Lokesh Tatwal)

जिले के उपखंड मुख्यालय बौंली पर राजफेड द्वारा संचालित समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर अव्यवस्थाओ का आलम देखने को मिला है.

 

आज दोपहर तक तुलाई शुरू नही होने के कारण किसानो मे आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने खरीद केन्द्र पर हंगामा कर दिया.

किसानो के मुताबिक दो मई की खरीद के लिए आये मैसेज के माल की भी तुलाई नही हो पाई है जिसके चलते धरतीपुत्र दिन भर अपने माल के साथ तपती धूप मे इंतजार कर बैरंग लौट रहे है.

मसलन किसानो को किराए की दोहरी मार झेलनी पड रही है.

सूत्रो के मुताबिक मजदूरो व ठेकेदार मे समन्वय की कमी के चलते आज तुलाई ही शुरू नही हो सकी एसे मे ठेकेदार के प्रतिनिधि को मौके पर आकर किसानो से समझाइश करनी पडी.

गौरतलब है सरकार द्वारा धरतीपुत्रो को लाभ पहुंचाने के लिए समर्थन मूल्य केन्द्रो पर फसलो की खरीद की जा रही है लेकिन समन्वय की कमी के चलते धरतीपुत्रो को योजना का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है.