यातायात नियमों की पालना कर बचाए जिंदगी

Manish Bagdi
2 Min Read

हनुमाननगर पुलिस का केशव वैली स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह

Deoli News :  भीलवाड़ा जिला पुलिस (Bhilwara police)की ओर से आयोजित किए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road safety week) के तहत बुधवार को हनुमाननगर थाना पुलिस (Hanumannagar police) की ओर से केशव वैली सेकेंडरी स्कूल (keshav valley school) में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिवर्ष हजारों जाने नियमों के उल्लंघन की वजह से जाती है। ऐसे में सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की पालना कर हम अनमोल जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने भीलवाड़ा पुलिस की ओर से यातायात नियमों (Traffic rules) की पालना के लिए भरे जा रहे संकल्प पत्र विद्यार्थियों को वितरित किए।

साथ ही इन संकल्प पत्रों को अपने अभिभावकों से जिम्मेदारी पूर्वक भरा कर पुनः पुलिस को सौंपने को कहा।प्रधानाध्यापिका मेधावती ने विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेलमेट का उपयोग कर, सीट बेल्ट बांधकर, वाहन की गति धीमी रखकर एवं वाहन चलाते समय मोबाइल से परहेज सड़क हादसों से बचा जा सकता है। आज के युवा बाइक चलाते वक्त फोन पर बात करते हैं।

जबकि इस समय वाहन चालक का मन बात करने में अधिक रहता है। ऐसे समय में हादसा होने की अधिक गुंजाइश रहती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना की बात कही। इस दौरान शिक्षिका अरुणा पारीक, अंजलि जैन, स्कूल सहयोगी शिवपाल सिंह मीणा सहित उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।