संगम यूनिवर्सिटी का तीन दिवसीय
टेक्नोकल्चरल स्पोर्ट्स फेस्ट लाॅ यूनियन 18 फरवरी से

liyaquat Ali
1 Min Read

Bhilwara News । संगम यूनिवर्सिटी का तीन दिवसीय टेक्नोकल्चरल स्पोर्ट्स फेस्ट लाॅ यूनियन 18 फरवरी से प्रारंभ होगा। वाइस चान्सलर प्रो. के.पी. यादव ने बताया कि वार्षिक प्रतियोेगिता को लेकर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों मे उत्साह का माहौल हैं।

आयोजन सचिव राहुल कुमावत ने बताया कि फेस्ट में भीलवाड़ा एवं बाहर के लगभग 20 संस्थानो की टीमो हिस्सा लेंगी। तकनीकी प्रतियोगिताओं में न्यूटनस रेस, लव मैकेनिक्स, क्रॉस द ब्रिज, द यूएफओ, खेलकूद प्रतियोगिताओं में गली क्रिकेट, क्रॉसफिट, रिले रेस, बीएमएक्स बूम साइकिल रेस, बैटल द फुटबॉल, लाइटनिंग बोल्ट और बिच वालीबॉल, परफॉर्मिंग आर्ट्स प्रतियोगिताओं में वी सेंसेशन। डी रॉक, स्टार वॉक, लिटरेरी आर्ट्स प्रतियोगिताओं में हाइड एंड सीक, इनर वॉइस और मिस्टर स्टॉक का आयोजन किया जाएगा, साथ ही फाइन आर्ट्स प्रतियोगिताओं में पेंटबॉल मिरर मिरर, द बैनर मैन अपने रंग बिखेरेगें।

फेस्ट संयोजक प्रो. राजीव महता ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही सभी टीमों मेें 10 से 20 छात्र हिस्सा लेंगे। संगम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डाॅ. ओ.पी. गुप्ता ने बताया कि विजेताओं को आकर्षक नकद पुरूस्कार जिनमे प्रथम पुरस्कार 40,000/- रूपये, द्वितीय पुरस्कार 20,000/- रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 10,000/- रूपये नकद से प्रोत्साहित किया जाएगा ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.