शक्करगढ़:अवैध बजरी परिवहन रोकने में नाकाम रहे थानेदार हुआ था लाइन हाजिर, नया लगाने पर परवान चढ़ा कारोबार

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) थानेदार बदलने पर ओर ज्यादा चला अवैध बजरी का कारोबार शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में अनवरत अवैध बजरी खनन (illegal gravel ) व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुर्व में कई सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यो ने अवैध बजरी परिवहन को लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु ने अवैध बजरी परिवहन रोकने में नाकाम रहे शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के थानेदार छोटू लाल को लाइन हाजिर कर दिया था।

Sakkargarh: The police station had failed to stop the illegal gravel transport, the line was spot on, business flourished on the new installation

वैसे नए लगाएं गए थानाधिकारी राजूराम काला भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हां तीन दिन पहले अपने एरिया के बाहर जाकर उन्होंने अवैध बजरी पर कार्रवाई जरूर की थी लेकिन उसका फ़ायदा क्या शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार दिन रात बेरोकटोक सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बजरी परिवहन करते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब से नए थानाधिकारी लगे तब से अवैध बजरी का कारोबार परवान चढ़ने लगा है।

[राजस्थान में सभी सरकारी स्कूलों में 7 को दिखाई जाएगी फिल्म पेडमैन]

अवैध बजरी पर लगाम कसने में शक्करगढ़ के नए थानाधिकारी की नाकामयाबी मानी जाएं या बजरी चोरों पर मेहरबानी। इनके आने के बाद क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन परवान चढ़ने लगा है।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365