धनेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्र घट और रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।श्रीमद् धन्ना पीठाधीश्वर श्रीबजरंग देवाचार्य जी के सानिध्य में धुआं कला स्थित धनेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्र घट और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। रुद्राभिषेक के यजमान श्रीजगद्गुरु धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद मोदानी तथा सीताराम चलावरिया का परिवार रहे।

धुंआ कला और आसपास के गांवों के तथा चाकसू और फागी क्षैत्र के अलावा जयपुर शहर से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहस्त्र घट और रुद्राभिषेक के आयोजन में भाग लिया। सहस्त्रघट और रुद्राभिषेक के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पधारे हुए मेहमानों राजाराम मील अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा शंकर लाल अध्यक्ष टोंक जिला जाट महासभा लक्ष्मण गाता, जगदीश प्रधान, रिक्की सिंह भरतपुर, जगदीश पूर्व प्रधान, रामचन्द्र चौधरी पूर्व सरपंच निम्बोडीयां चाकसू, नारायण अग्रवाल अध्यक्ष पिंजरापोल गौशाला सांगानेर का बहुमान किया गया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।