साध्वी ऋतंभरा 12 फरवरी को भीलवाड़ा आयेगी

Firoz Usmani
2 Min Read

एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम को सम्बोधित करने का है कार्यक्रम

Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी)-वात्सल्य सेवा समिति परम शक्ति पीठ के सानिध्य में विश्व विख्यात प्रखर साध्वी पूज्या दीदी मां ऋतंभरा जी का एक दिवसीय प्रवास आगामी 12 फरवरी बुधवार को भीलवाड़ा में होगा। यह जानकारी देते हुए समिति के किशन लाल बंसल ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रवास के दौरान साध्वी जी नेहरू रोड स्थित अग्रवाल उत्सव भवन में एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम को संबोधित करेगी। इस आशय का निर्णय आज श्री बंसल के निवास पर आयोजित प्रमुखजनों की मीटिंग में लिया गया।

वात्सल्य ग्राम वृंदावन के उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद राय गर्ग एवं वात्सल्य सेवा समिति उदयपुर के जिलाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल की मुख्य उपस्थिति में हुई इस बैठक में कार्यक्रम को लेकर प्रारंभिक चर्चा एवं विचार विमर्श हुआ । पूज्या दीदी मां के भीलवाड़ा में कार्यक्रम होने की जानकारी मिलने पर सभी बंधुओं ने अपार प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर चांदमल सोमानी, रविन्द्र जाजू, कैलाश अजमेरा,अरुण पारीक, अमित सोनी, सत्यनारायण बिंदल, हनुमान अग्रवाल, प्रहलाद राय बंसल, दामोदर अग्रवाल निरमा, संजय दुदावत, संजय लोहिया, सुशील गोयल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, गोविंद लोहिया, गणेश प्रजापत,ओमप्रकाश अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, सुनील मानसिंहका, बद्रीलाल सोमानी, गोपाल विजयवर्गीय आदि ने कार्यक्रम को भव्य रूप देने एवं अधिकाधिक राष्ट्रप्रेमी एवँ धर्मप्रेमी बंधु एव माता बहिने पूज्या साध्वी ऋतम्भरा के ओजस्वी प्रवचनों का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें ऐसी योजना बनाने पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये।कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा और आयोजन समिति, स्वागत समिति सहित भीलवाड़ा में विधिवत रूप से वात्सल्य सेवा समिति परम शक्तिपीठ की कार्यकारिणी शीघ्र बनाई जावेगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।