
Tonk News। दो दिन अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने संकेत दिए है कि वे अगला चुनाव टोंक से ही लड़ेगे। ओवेसी की चुनौति को गीदड़ की धमकी बताया ।
जानकारी के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र में दो दिन के दौरे पर रहे, इस दौरे के दौरान देखा गया कि पायलट में बड़ा बदलाव आया है। वे पहले आमजनो से थोड़ी दूरी बनाकर रहते आएं है पर इस बार वे आमजनो से घुलमिल कर मिलते नजर आएं।
आमजनो की समस्याओं को ध्यान से सुनकर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश हाथोंहाथ दे रहे है। अब तक देखा गया कि अमूमन पायलट एक जगह से चुनाव लडक़र दुबारा वहां से चुनाव नही लड़ते।
जहाजपुर मे लगे नालसा मेगा विधिक चेतना शिविर में सैकड़ों जनें हुए लाभान्वित, एक मुठ्ठी आंसमा पर हक हमारा भी है
सीट बदलकर चुनाव लड़ते आ रहे है। जिससे कयास लगाएं जा रहे है कि पायलट इस बार टोंक से चुनाव नही लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने ऑल इण्डिया मजलिए ए इत्तेहादुल मुस्लिममीन के सदर ओवेसी द्वारा टोंक से प्रत्याशी उतारने की बात कहने को नजर अंदाज करते हुए स्पष्ट संकेत दिए कि वे अगला चुनाव टोंक से ही लड़ेंगे।
जिससे ओवेसी की पार्टी के चुनाव लडऩे की घोषणा पर कहा कि इससे कोई फर्क नही पड़ेगा, पायलट के आत्मविश्वास को देखते हुए लगता है कि उन्हे टोंक से अपनी पुन: जीत की भारी उम्मीद है।