सचिन पायलट ने टोंक शहर में दी नवीन सड़कों की सौगात,10 करोड़ की स्वीकृति

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । टोंक नगर परिषद् क्षेत्र में 10 करोड़ रूपये की लागत से नवीन सड़कें स्वीकृत होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक  सचिन पायलट का आभार जताया है।

टोंक नगर परिषद् क्षेत्र में फूल बाग नर्सरी से बीडी कॉलोनी होते हुए बाबूलाल कीर के मकान तक सी.सी. एवं डामरीकरण का कार्य, जगदीश के मकान से पूर्व पार्षद नाथू सोनी के मकान तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर कॉलेज से लेकर वजीरपुरा श्मशान घाट तक डामर

सड़क का निर्माण कार्य, गहलोद रोड़ से श्मशान घाट तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य, टीचर कॉलेज से देवली रोड़ तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, हबीब भाई से अनीस भाई के मकान तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, अल्लादिया के घर से लाडडे मियां के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, मोती बाग कब्रिस्तान से लेकर एन.एच.-12 रिलायंस पम्प के पास तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, डॉ. खेमराज बंसीवाल के मकान से

प्रहलाद गुर्जर के मकान के सामने होते हुए सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, ओडीआर-6-ओ बरखेड़ा बाबा से जनाना हॉस्पीटल वाया सर्किट हाउस तक डामर सड़क निर्माण कार्य, वीरा हॉस्पीटल से मोदी की चौकी तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, ओडीआर-6-ए इन्द्रा सर्किल छावनी चौराहा से डिपो वाया घण्टाघर सिविल लाईन्स सिटी नं. 12 स्कूल छावनी से

बमोर गेट व घण्टाघर से पटेल सर्किल तक डामरीकरण का कार्य, ओडीआर-6-सी घण्टाघर से बड़ा कुआं वाया सुभाष बाजार पांचबत्ती तक डामरीकरण का कार्य, इरफान लुहार से महबूब भाई तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, एस.के. किराना स्टोर से मजीद कुरैशी के मकान तक सी.सी. सड़क निर्माण

कार्य व शकुंतलम होटल से गणेश चौधरी के मकान तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति जारी कर कार्यादेश जारी किया गया है तथा इनका कार्यो कुछ दिनों में प्रारम्भ हो जायेगा।

उक्त कार्यों की स्वीकृति जारी करवाने पर टोंक के पीसीसी सदस्य सउद सईदी, नगर परिषद् सभापति अली अहमद, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, हरिभाई बैरवा एवं समस्त पार्षदगणों ने  पायलट का आभार व्यक्त किया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/