
TONK NEWS । प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए ‘‘विधायक स्थानीय विकास कोष‘‘ से 40 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है।
सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालड़ा के ग्राम नवाबपुरा के एस.टी. मौहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घांस के राउमावि खजूरिया में तीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य हेतु 15 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत बमोर के राउमावि बमोर में पुस्तकालय सभागार निर्माण कार्य हेतु 15 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है।
उक्त स्वीकृति जारी करने पर पीसीसी सदस्य सउद सईदी, टोंक प्रधान सुनीता गुर्जर, निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण गाता, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, सुनील बंसल, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुर्जर, पालड़ा सरपंच मौसमी मीणा, घांस सरपंच मुकेश गुर्जर, बमोर सरपंच पार्वती जाट सहित समस्त कांग्रेसजनों ने पायलट का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।