Deoli News : उपखण्ड के चांदली पंचायत (Chandali Panchayat) व झोपडिय़ा में चारागाह भूमि (Grassland) पर अतिक्रमण होने से ग्रामीणों को दिक्कतों (Problems for villagers) का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने गुरुवार को देवली तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने (Encroachment removal) की मांग की है।
अतिक्रमी कर रहे है झगड़ा, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
Deoli News : उपखण्ड के चांदली पंचायत (Chandali Panchayat) व झोपडिय़ा में चारागाह भूमि (Grassland) पर अतिक्रमण होने से ग्रामीणों को दिक्कतों (Problems for villagers) का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने गुरुवार को देवली तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने (Encroachment removal) की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि पंचायत अधीन क्षेत्र की चारागाह, वन भूमि व सिवायचक भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। इससे ग्रामीणों को मवेशियों को चराने में दिक्कत हो रही है। कोई ग्रामीण चारागाह भूमि पर मवेशी ले जाते है तो अतिक्रमी झगडऩे करने पर उतारु हो जाते है।
ज्ञापन में चारागाह सहित सरकारी भूमि से अतिमक्रण (Exaggeration) हटाने की मांग की गई। ज्ञापन देने में रंगलाल पटेल, जगदीश माली, शिवराज, लादू पटेल, देवकरण, श्योजी सहित ग्रामीण थे।