चोरी तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी

Manish Bagdi
1 Min Read

अतिक्रमी कर रहे है झगड़ा, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Deoli News : उपखण्ड के चांदली पंचायत (Chandali Panchayat) व झोपडिय़ा में चारागाह भूमि (Grassland) पर अतिक्रमण होने से ग्रामीणों को दिक्कतों (Problems for villagers) का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने गुरुवार को देवली तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने (Encroachment removal) की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि पंचायत अधीन क्षेत्र की चारागाह, वन भूमि व सिवायचक भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। इससे ग्रामीणों को मवेशियों को चराने में दिक्कत हो रही है। कोई ग्रामीण चारागाह भूमि पर मवेशी ले जाते है तो अतिक्रमी झगडऩे करने पर उतारु हो जाते है।

ज्ञापन में चारागाह सहित सरकारी भूमि से अतिमक्रण (Exaggeration) हटाने की मांग की गई। ज्ञापन देने में रंगलाल पटेल, जगदीश माली, शिवराज, लादू पटेल, देवकरण, श्योजी सहित ग्रामीण थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।