भीलवाड़ा में टक्कर के बाद यात्रियों से भरी रोडवेज बस में लगी आग और फिर, देखें VIDEO

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले में कोटडी मार्ग पर आज उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब राजस्थान रोडवेज की एक बस बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद यात्रियों से भरी इस बस में आग लग गई इससे अफरा-तफरी मच गई इस हादसे में किसी यात्री की जान तो नहीं गई लेकिन बाइक सवार की मौत हो गई
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयपुर से सांवरिया सेठ मंडपिया चलने वाली राजस्थान रोडवेज की बस आज दिन में अपने गंतव्य की ओर जा रही थी कि भीलवाड़ा कोटड़ी मार्ग पर हाथी भाटा के निकट रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी
 
इस हादसे में बाइक सवार की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन इस भिड़ंत के बाद रोडवेज बस में आग लग गई इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया तथा यात्री निकल निकल कर बस से बाहर आए
 
वहां मौजूद ग्रामीणों ने भी यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की घटना के बाद इस मार्ग पर दोनों और आवागमन बंद हो जाने से जाम लग गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची
 
लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी गनीमत तो यह रही कि समय रहते यात्रियों के सच्चे तो जाने और ड्राइवर की सूझबूझ तथा ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस में आग बाइक की टक्कर के बाद बाइक की पेट्रोल टंकी फटने के कारण लगना बताया जा रहा है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है वहीं दूसरी ओर हादसे में जिस बाइक सवार की मौत हुई उसका खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम