रमजान की व्यस्थाओ को लेकर मिले कलक्टर से सऊद सईदी और अली अहमद

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk News / रोशन शर्मा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सऊद सईदी ,नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद तथा मौलाना आमिर सिद्दीकी ने बुधवार को जिला कलक्टर के.के. शर्मा से मुलाकात की । जिन्होने क्वॉरेंटाइन में भर्ती लोगों के सहरी और इफ्तार की व्यवस्था सहित रमजान में किसी को कोई असुविधा नही हो इसके लिए चर्चा की।

सभापति अली अहमद ने रोज इफ्तार व सेहरी के लिए काम में आनेवाली आवश्यक चीजो का मीनू की भी जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कहा कि रोजेदारों का हरसंभव ध्यान रखा जाएगा और रोजेदारों के लिए सेहरी और इफ्तार की सारी व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने विश्वास दिलाया कि रोजेदार का पूरा सम्मान किया जाएगा साथ ही रोज इफ्तार की सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।

सभापति ने आश्वस्त किया कि टोंक मे कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में सभी पूरी तरह से मेडिकल एडवायजरी की पालना करेगे।साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस विभाग,मेडिकल विभाग,नगर परिषद,मीडिया सहित सभी कोरोना के खिलाप लड़ी जा रही लड़ाई मैं फील्ड में काम करने वालो का आभार जताते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि सभी इनका सम्मान करें तथा सहयोग किया जावे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम