रमजान 2020 को लेकर मुस्लिम महापंचायत की मुसलमानों से अपील

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News। मुस्लिम महापंचायत भीलवाड़ा ने माहे रमजान 2020 को लेकर आम मुसलमानों से एक अपील जारी की है जिसमें महापंचायत ने सभी मुसलमानों से गुजारिश की है कि देशभर में जारी लॉक डाउन और भीलवाड़ा जिले में लागू कर्फ्यू को देखते हुए सभी मुस्लिम भाई 24 या 25 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के महीने में नमाज , तरावीह और अपनी इबादत अपने  अपने घरों में ही करें तथा सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ ही मास्क का भी उपयोग करें एवं सेहरी के वक्त रात्रि को समूह के रूप में एकत्रित ना हो और रोजा इफ्तारी में भी इस बात का ख्याल रखा जाए ।

महापंचायत के सरपरस्त हाजी अहमद नूर छीपा (सदर – स्टेशन मस्जिद) और सदर हाजी रुस्तम अली शेख ने  प्रधान महासचिव- शहजाद खान, महासचिव- उस्मान खाँ पठान ( पूर्व पार्षद) ने गुजारिश की है कि सभी मुसलमान भाई अपनी-अपनी इबादत के बाद देशभर में फैले कोरोना की महामारी से निजात के लिए अल्लाह तालाह  से दुआएं मांगे इंशा अल्लाह परवरदिगार माहे रमजान की इबादत से खुश होकर देश को इस संकट के दौर से उभारने में हम सब को मदद फरमाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम