आरकेआरसी व्यास माहेश्वरी महिला संगठन ने निकाली गणगौर की शाही सवारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड सुहाग की कामना के प्रतीक गणगौर महापर्व के उपलक्ष में आरके आरसी व्यास माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में ईसर गणगौर की शोभायात्रा चामुंडा माता मंदिर से शिवाजी गार्डन तक अध्यक्ष चेतना जागेटिया व सचिव मीनू झंवर के सानिध्य में निकाली गई। मीडिया प्रभारी सुनीता काबरा ने बताया कि शोभा यात्रा में ईसर व मां गोरा को बहुत ही सुंदर सजाकर बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे व बैंड बग्गी के साथ सवारी निकाली गई।

जिसमें मंडल की सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज धज कर अखंड सौभाग्य की कामना लिए हुए गणगौर गीतों पर नृत्य करते हुए शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई। ईसर-गौर के रूप में रीना डाड़ व गजल जागेटिया ने अपनी बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती ममता मोदानी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला सचिव प्रीति लोहिया, प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल, आरकेआरसी व्यास क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष नारायण लढ़ा, सचिव कमलेश लाठी, क्षेत्रीय पार्षद शांतिलाल डाड़ उपस्थित थे।

बणी-ठणी गणगौर प्रतियोगिता आयोजित

सचिव मीनू झंवर ने बताया कि शोभायात्रा की शिवाजी गार्डन पहुंचने पर वहां बणी-ठणी गणगौर प्रतियोगिता व घूमर नृत्य का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। और ठंडाई का भी वितरण किया गया।

शोभायात्रा में ये रहे उपस्थित

शोभा यात्रा के दौरान मंडल की इंदिरा हेड़ा, वंदना नवाल, लाड लढ़ा स्नेहलता तोषनीवाल, सुनीता मूंदड़ा सुमित्रा दरगड, सुनीता नराणीवाल, चंद्रकांता गगरानी, विनीता नवाल, रंजना बिडला, सरोज सोमानी, सुमन दरगड, सुशीला अजमेरा, सुचिता कोगटा, सीमा बिड़ला, पल्लवी लढ़ा, सुमन भंडारी, सुनीता बिड़ला, उषा राठी, मधु बिड़ला, रेणु समदानी, दीपशिखा शारदा, पूनम डाड, मितिका लढ़ा, प्रिया कोठारी, शिखा समदानी, भारती मोदानी, ज्योति आगाल, सोनू कोगटा सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी। कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता क्षेत्रीय युवा संगठन के अध्यक्ष दिलीप कोगटा, प्रशांत समदानी व नरेंद्र डाड की रही।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम