राजस्थान विधानसभा में विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने उठाई मांग
देवली
राजस्थान विधासभा में बुधवार को देवली-उनियारा विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने ग्राम पंचायतों को ही उनके द्वारा करवाएं गए निर्माण कार्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिलाएं जाने की मांग उठाई है।
विधायक मीणा के निजी सचिव असलम ने बताया कि इस दौरान विधायक ने विधानसभा में पंचायत राज चुनावों में प्रत्याशियों के संतानों की संख्या की बाध्यता को समाप्त करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य के ८० प्रतिशत लोग आज भी गांवों में रहते है। ऐसी स्थिति में लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए उचित स्थान नहीं होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए विधायक ने प्रत्येक गांवों में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की मांग की है। इसी तरह उनियारा में अधीशासी अभियंता कार्यालय के लिए स्थान देने, पिछली सरकार द्वारा बनाएं गए गौरव पथों की कमियों का दुरस्त करवाने, प्रत्येक गांवों के सरकारी स्कूल के लिए चार दिवारी समेत खेल मैदान बनवाने की मांग उठाई।