पंचायतों को मिले निर्माण कार्यों की सुरक्षा का अधिकार

विधानसभा में पंचायत राज चुनावों में प्रत्याशियों के संतानों की संख्या की बाध्यता को समाप्त करने की भी मांग की है

dainik reporters

राजस्थान विधानसभा में विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने उठाई मांग

देवली

राजस्थान विधासभा में बुधवार को देवली-उनियारा विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने ग्राम पंचायतों को ही उनके द्वारा करवाएं गए निर्माण कार्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिलाएं जाने की मांग उठाई है।

    विधायक मीणा के निजी सचिव असलम ने बताया कि इस दौरान विधायक ने विधानसभा में पंचायत राज चुनावों में प्रत्याशियों के संतानों की संख्या की बाध्यता को समाप्त करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य के ८० प्रतिशत लोग आज भी गांवों में रहते है। ऐसी स्थिति में लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए उचित स्थान नहीं होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए विधायक ने प्रत्येक गांवों में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की मांग की है। इसी तरह उनियारा में अधीशासी अभियंता कार्यालय के लिए स्थान देने, पिछली सरकार द्वारा बनाएं गए गौरव पथों की कमियों का दुरस्त करवाने, प्रत्येक गांवों के सरकारी स्कूल के लिए चार दिवारी समेत खेल मैदान बनवाने की मांग उठाई।

VIAmanish bagdi
SOURCEmanish bagdi
Previous articleदेवली तहसीलदार ने बजरी से भरे आधा दर्जन वाहन पकड़े
Next articleरिजर्व बटालियन ने जल संरक्षण को लेकर रैली निकाली
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।