पटवारियों को बजरी परिवहन की कार्रवाई से हटाएं, पटवार संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विभागीय निर्देश पर राजस्वकर्मी पटवारी व गिरदावरों को बजरी परिवहन रोकने के लिए लगा रखा है। जबकि इन दिनों डीआइएलआरएमपी के तहत जमाबंदी सेग्रीगेशन का कार्य चल रहा है
बजरी परिवहन की कार्रवाई से पटवारी व गिरदावरों को मुक्त करवाने की मांग को लेकर मंगलवार शाम पटवार संघ देवली ने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि विभागीय निर्देश पर राजस्वकर्मी पटवारी व गिरदावरों को बजरी परिवहन रोकने के लिए लगा रखा है। जबकि इन दिनों डीआइएलआरएमपी के तहत जमाबंदी सेग्रीगेशन का कार्य चल रहा है। जिसके तहत पटवारी व गिरदावर दिन-रात ऑनलाइन कार्य कर रहे है।
उधर, कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ता लगाने के निर्देश दिए। लेकिन आज तक सुरक्षाकर्मी नहीं लगाए। इससे राजस्वकर्मियों की जान को कार्रवाई के दौरान खतरा रहता है। ज्ञापन में पटवार संघ ने बजरी परिवहन कार्रवाई से मुक्त कराने की मांग की। उल्लेखनीय है कि गत २७ जुलाई बजरी माफियाओं ने देवली नायब तहसीलदार विश्वप्रकाश के साथ भी धक्का मुक्की कर मारपीट का प्रयास किया था। उक्त घटना के बाद कर्मचारियों में भय का माहौल है।