रीट भर्ती परीक्षा – आज का पेपर फिर हुआ आउट ?, सरकार के सारे इंतजाम फैल

REET - High Court angry, notice issued to Chief Secretary, ACS Home and ACS Shiksha Goyal

जयपुर/ भावी शिक्षक बनने के लिए राजस्थान में आयोजित शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता अर्थात रीट परीक्षा का आज शुरू हुआ पहला पेपर एक बार फिर आउट हो गया है भर्ती परीक्षा से पहले सरकार द्वारा किए गए सारे इंतजाम एक बार फिर फेल हो गए हैं ।

पुलिस ने दो कोचिंग संस्थान संचालकों सहित 34 जनों को हिरासत में लिया है आज का पेपर लीक हो जाने के बाद लाखों प्रतियोगियों की मेहनत पर पानी फिर गया है और वहीं दूसरी ओर सरकार इस बार फिर कटघरे में खड़ी हो गई है।

राजस्थान में इस बार पहली बार 48000 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता आज से शुरू हुई थी 5 दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले ही दिन और पहली ही शिफ्ट में जोधपुर के बना रोड पर स्थित मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल करते हुए।

कुछ विद्यार्थी मिले जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है बताया जाता है कि अब तक करीब 30 प्रतियोगियों को हिरासत में लिया गया इसके साथ ही बीकानेर से दो कोचिंग संचालकों को भी हिरासत में लिया गया है।

इधर दूसरी ओर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार अभी पेपर ले जैसी कोई बात सामने नहीं आई है पुलिस मामले की जांच कर रही है इसलिए भी कहना जल्दबाजी होगी।

रीट भर्ती परीक्षा के पहले दिन दो पारी में परीक्षाएं होनी थी पहली पारी 9:30 से 12:00 तक 21000 पदों पर le11 12 लाख से अधिक प्रतियोगी परीक्षा देने वाले थे और दूसरी पारी शाम को 3:00 से 5:30 बजे तक level-2 के विषय साइंस और गणित के लिए होने वाली थी ।

इसमें 800000 प्रतियोगी परीक्षा देने वाले थे इस परीक्षा के लिए राजस्थान के 11 जिलों में 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे आज और कल होने वाली चार परियों की परीक्षा 11 जिलों में होनी है इनमें जयपुर अजमेर अलवर भरतपुर भीलवाड़ा बीकानेर जोधपुर कोटा श्रीगंगानगर टोंक उदयपुर शामिल है । इसके बाद 27 और 28 फरवरी को 4 और 1 मार्च को एक पारी में 7 कुल पांच पारियों परीक्षा केवल जयपुर में होगी।

रीट भर्ती परीक्षा - आज का पेपर फिर हुआ आउट ?, सरकार के सारे इंतजाम फैल

पेपर आउट ना हो इसकी चौकसी बरतते हुए कर्मचारी चयन आयोग ने आज सवेरे से ही 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक और कल सवेरे 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक नेट बंद कराने के दिशा निर्देश भी जारी किए थे और पेपर आउट ना हो इसके लिए सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए थे लेकिन सरकार के सारे पुख्ता प्रबंध धरे रह गए और आज पहले ही दिन पहला पेपर आउट हो जाने से लाखों प्रतियोगियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

पेपर आउट होने की फैली अफवाह, लोगो को लूटने के लिए बनाया गया फर्जी पेपर, प्रथम दृष्टया पेपर का नही हुआ मिलान।