REET 2022 – मुख्यालय पर होंगे परीक्षा केंद्र, 16 लाख अभ्यर्थी रहेंगे तीसरी आंख की नजर में

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भावी शिक्षक बनने के लिए इसी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित रीट 2022 भर्ती परीक्षा को लेकर इस बार पिछली परीक्षा से सबक लेते हुए काफी सशक्त तैयारियों में जुट गया है और इस बार यह परीक्षा मुख्यालय पर ही आयोजित परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी और इसके साथ ही 16 लाख अभ्यर्थी तीसरी आंख की नजर में रहेंगे तथा इस बार प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट-2022 के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। भले ही इस बार रीट केवल पात्रता परीक्षा हो, लेकिन पेपर लीक या अन्य किसी अनियमितता को रोकने के लिए बोर्ड इस बार अधिक सख्ती बरतेगा। रीट-2021 के लेवल-2 के पेपर लीक से सबक लेते हुए बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन में कई बदलाव किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार, संग्रहण केंद्रों सहित कई अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यानी रीट में शामिल होने वाले 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। बोर्ड ने सीसीटीवी लगाने के लिए फर्म का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस बार केवल जिला मुख्यालयों पर ही परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। भले ही अभ्यर्थियों की अधिक संख्या के चलते एक से अधिक चरणों में परीक्षा करानी पड़े। पिछली बार एक ही दिन परीक्षा होने और अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण गांवों में भी परीक्षा केंद्र बना दिए गए थे। जिला मुख्यालय पर बनने वाले परीक्षा केंद्र तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे।
सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 5 करोड़ खर्च करेगा बोर्ड, कंट्रोल रूम में लगाई जाएगी 200 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी

बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इस काम के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। परीक्षा केंद्रों पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को बोर्ड कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। कंट्रोल रूम में 200 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने की योजना है। यह कर्मचारी परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में लगे सीसीटीवी कैमरों में लाइव स्थिति को देखते रहेंगे। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर कैमरे एक दिन पहले लगेंगे।

 

परीक्षा केंद्र यथा संभव जिला मुख्यालयों तथा सरकारी भवनों में ही बनाए जाएंगे। बोर्ड इस पर भी मंथन कर रहा है कि परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में पारियों की संख्या बढ़ाई जाए। बोर्ड ने 25 जुलाई को रिजर्व डे की तरह रखा हुआ है।

कोष कार्यालयो मे रखे जाऐंगे पेपर

प्रत्येक जिले में परीक्षा का आयोजन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित ज़िला परीक्षा संचालन समिति करेगी। प्रत्येक जिले में एडीएम को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा के पेपर जिला मुख्यालयों पर ट्रेजरी में ही रखवाए जाएंगे

अनुमान

अभ्यर्थी लेवल 1 : 3,86,508
अभ्यर्थी लेवल 2 : 12,57,738
कुल : 16,44,246
परीक्षा कब : 23-24 जुलाई को (25 जुलाई या इसके आगे भी जारी रह सकती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम