टोंक न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी कार्यालय के रीडर 12 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा, संपति के वाद में मांग रहा था रिश्वत,

Reader of Tonk Court Revenue Appeal Officer's office caught taking bribe of 12 thousand,

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टोंक न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी कार्यलय के रीडर को 12 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। परिवादी से एक संपति के वाद में मदद करने की एवज में मांगी गई थी। ये पूरी कार्रवाई टोंक एएसपी राजेश आर्य के नेतृत्व में की गई है।

जानकारी के अनुसार परिवादी ने एसीबी में मामला दर्ज कराया था कि न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी, जिला टोंक में उसका एक पैतृक सम्पत्ति के संबंध वाद चल रहा है। जिसमे मदद के लिए न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी, जिला टोंक का वरिष्ठ सहायक (रीडर) लक्ष्मीनारायण 15 हज़ार रुपये की मांग कर परेशान कर रहा है।

जिसके बाद परिवादी व रीडर में 12 हज़ार रुपये में मामला तय हुआ, जिसके बाद परिवादी ने एसीबी में मामला दर्ज कराया, मामले का सत्यापन कर टोंक एसीबी ने कार्यालय से वरिष्ठ सहायक (रीडर) लक्ष्मीनारायण पुत्र लालचंद रैगर निवासी मकान नं0 15,

चन्द्रलोक होटल के पास, टोंक हाल वरिष्ठ सहायक ( रीडर) न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी, जिला टोंक को परिवादी से 12 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी इसके ठिकानों पर भी जांच कर रही है।