पन्नाधाय महिला टी टी कालेज टोंक में राशि गौड मिस फ्रेशर बनी

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News / dainik reporters : पन्नाधाय महिला टी टी कालेज टोंक(pannadhay mahila T T College in Tonk ) में मिस फ्रेशर (Miss fresher )का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक चन्द्रवीर सिंह चौहान (Chanderveer singh chouhan ) ने मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। चन्द्रवीर चौहान ने अपने उदबोधन में छात्राध्यापिकाओं से कहा कि आज नारी शक्ति का युग है। सभी क्षेत्रो मे नारी शक्ति आगे बढकर अपना नाम रोशन कर रही है।

छात्राओं को जागरूक रहकर देश की राजनीति की भी जानकारी रखनी चाहिए। क्योकि आने वाले कल में आपके हाथों मे ही देश की बागडोर आ सकती है। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसके अन्तर्गत हरियाणवी नृत्य प्रंशसनीय रहा।

मिस फ्रेशर के चुनाव हेतु अनेक टेस्ट आयोजित किये गये एवं आशु भाषण रखा गया। उन सभी में राशि गौड (Rashi Gaur) द्वारा अधिकतम अंक प्राप्त करने के फलस्वरूप राशि गौड को मिस फ्रेशर घोषित किया गया।

अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य शम्भू दयाल शर्मा ने कहा कि आप सभी को अनुशासित रहकर लक्ष्य को प्राप्त करना है। क्योकि अनुशासन ही सफलता का मूल मंत्र है। मंत्र संचालन माया मेडम द्वारा किया गया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.