राष्ट्रीय हरित अधिकरण सभापति न्यायमूर्ति दीपक माहेश्वरी आज टोंक आयेंगे

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा );  राष्ट्रीय हरित अधिकरण के सभापति न्यायमूर्ति दीपक माहेश्वरी (National Green Tribunal Chairman Justice Deepak Maheshwari) जिला पर्यावरण समिति टोंक(District Environment Committee Tonk) के सदस्यों की बैठक 23 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में लेगें।

समिति के सदस्य सचिव एवं उपवन संरक्षक टोंक ने बताया कि जिले की पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियंत्रण सम्बधी अन्य संबंधित कार्यो पर विचार, पॉलीथीन केैरी बैग एवं सिंगल यूज पोलिथीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिष्चित करने एवं जिले के जल स़्त्रौतों के संरक्षण पर विचार जिसमें ट्रीटेड जल का पुन: उपयोग व भू -जल रिचार्ज आदि पर विचार विमर्ष किया जाएगा ।

सभी सदस्यों से आग्रह हैं कि व आवष्यक रूप से मिटिंग में नियत समय पर पहुंचने की सुनिश्चितता तय करे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.