रणथम्भौर में बाघ ने किया ग्रामीण पर हमला

liyaquat Ali
2 Min Read
प्रतीकत्मक छाया

Sawai Madhopur – रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) की खंडार रेंज के बाणपुर गांव में गुरुवार को एक बार फिर बाघ (Tiger) ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। गंभीर घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाघ के हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हमलावर बाघ की ट्रैकिंग में जुट गई। हालांकि अभी तक हमलावर बाघ के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है कि कौनसे ने हमला किया है ।

गांव के नजदीक रामराज गुर्जर (50) मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया। हमले में रामराज बुरी तरह से घायल हो गया। रामराज के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे । जिन्होंने बाघ को भगाया और घायल को खंडार अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।

ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई दिनों से आस-पास के क्षेत्र में एक साथ दो बाघों का मूवमेंट बना हुआ है । गांव के आस-पास कई बार ग्रामीणों ने बाघों को देखा है। इसे लेकर वन विभाग को भी सूचित किया गया था। मगर वन विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके की कीमत रामराज को चुकानी पड़ी। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों सहित थानाधिकारी और तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए  है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.